नाबालिग ने दोस्त की फोटो लगाकर दी विमानों में बम की धमकी, पैसे को लेकर चल रहा था विवाद
जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सुपुर्द कर दिया
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके परिजनों को जानकारी देने के बाद उसे जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सुपुर्द कर दिया।
रायपुर। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिस पर विभिन्न एयरलाइनों को बम की झूठी धमकी देने का आरोप है। ये धमकियां कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की गई थीं। पुलिस ने जांच के दौरान यह पाया कि ये पोस्ट छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग ने की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके परिजनों को जानकारी देने के बाद उसे जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सुपुर्द कर दिया।
मित्र से पैसे को लेकर था विवाद
शुरुआती जांच में यह सामने आया कि नाबालिग और उसके मित्र के बीच पैसे को लेकर विवाद था। इस विवाद के चलते नाबालिग ने अपने मित्र की फोटो का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट किए। इसको लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस मामले का संबंध हाल ही में प्राप्त अन्य झूठे बम धमकी के मामलों से है। पिछले तीन दिनों में लगभग दर्जन भर भारतीय उड़ानों को झूठे बम धमकी मिली हैं।
Comment List