अटारी सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

पाकिस्तानी ड्रोन, हथियार और हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

अटारी सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सोमवार की रात लगभग 2:30 बजे बीओपी राजाताल, सेक्टर अमृतसर के क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन से घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया

जालंधर । सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से हथियारों और हेरोइन की तस्करी के मामलों में एकाएक वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर की अंतरराष्ट्रीय सीमा अटारी पर पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियों को नोटिस किया। इसके अलावा जवानों ने अबोहर, जलालाबाद, पंजाब सेक्टर में हथियार, गोला-बारूद और हेरोइन जब्त की है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सोमवार की रात लगभग 2:30 बजे बीओपी राजाताल, सेक्टर अमृतसर के क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन से घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया। इसके बाद, आज सुबह इलाके की तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने एक काले रंग का ड्रोन सफेद रंग के बैग के साथ सीमा से लगभग 700 मीटर और कंटीली बाड़ से 350 मीटर की दूरी पर बरामद किया। बैग खोलने पर पीले रंग की चिपकने वाली टेप से लिपटा एक बड़ा पैकेट और एक  छोटा टॉर्च मिला।

एक अन्य मामले में बीएसएफ के जवानों ने सेक्टर अमृतसर (पंजाब) में ड्रोन से गिराई गई दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। सोमवार की रात को लगभग 2:20 बजे, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने बीओपी जेसीपी अटारी के क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन की घुसपैठ का पता लगाया। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ कर रहे ड्रोन पर गोलीबारी की और ड्रोन रोधी उपायों को सक्रिय कर दिया। इसके बाद आज सुबह क्षेत्र तलाशी के दौरान, क्षेत्र से 2 किलोग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया।  इसके साथ ही जवानों ने सोमवार की रात अमृतसर सेक्टर के रामतीरथ में पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे ड्रोन द्वारा गिराए गए 3.220 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को खुफिया जानकारी के आधार पर एक विस्तृत तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ जवानों ने बीओपी एनएस वाला, सेक्टर अबोहर के क्षेत्र में एक मैगगजीन और आठ राउंड के साथ एक पिस्तौल (30 मिमी कैलिबर), और 2.02 किलोग्राम हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए। 

Read More सनी देओल ने धर्मेंद्र के निधन की खबरों को किया खारिज : उनकी हालत स्थिर, लोगों से निजता का सम्मान करने का किया आग्रह  

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत ए की शानदार जीत : गेंदबाजों का कमाल, गायकवाड़ की नाबाद पारी से 132 रनों का लक्ष्य आसानी से किया हासिल भारत ए की शानदार जीत : गेंदबाजों का कमाल, गायकवाड़ की नाबाद पारी से 132 रनों का लक्ष्य आसानी से किया हासिल
राजकोट में दूसरे अनौपचारिक वनडे में भारत A ने दक्षिण अफ्रीका A को नौ विकेट से हराया। निशांत सिंधु ने...
बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, नीतीश कुमार ने राज्यपाल काे सौंपा इस्तीफा
नि:शुल्क चिकित्सा सेवा की अनूठी मिसाल, प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
जॉर्जिया पर शानदार जीत के साथ स्पेन विश्व कप में जगह बनाने की ओर अग्रसर, ओयारजाबल के दो गोलों से क्वालीफायर में दबदबा
ब्रिटेन में शरण लेना नहीं होगा आसान, शरणार्थी नीति में बदलाव की तैयारी
आखिर कौन है ये ​शख्स, जिसने आरजेडी को दिया था 25 सीटों का श्राप? सच साबित हुई बात
लाठी-डंडों से पीटने वालों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज : लेपर्ड के हमले से दहशत, दो लोग गंभीर घायल