आम आदमी पर महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल 28 पैसे तक महंगे, जानें आपके शहर में आज का भाव

आम आदमी पर महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल 28 पैसे तक महंगे, जानें आपके शहर में आज का भाव

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी की है। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल 28 पैसे तक महंगे होकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 97.50 रुपए और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 88.23 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.27 रुपए और डीजल की कीमत 3.08 रुपए बढ़ चुकी है।

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी की है। इससे पहले सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल 28 पैसे तक महंगे होकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 97.50 रुपए और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 88.23 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.27 रुपए और डीजल की कीमत 3.08 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 27 पैसे और डीजल का 28 पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 103.63 रुपए और 95.72 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई में दोनों जीवाश्म ईंधन 25-25 पैसे और कोलकाता में 26-26 पैसे महंगे हुए, जिसके बाद चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 98.65 रुपए और डीजल 92.83 रुपए हो गया है। उधर कोलकाता में पेट्रोल 97.38 रुपए और डीजल 91.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। आप सिर्फ एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

 

पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा
राजस्थान में पेट्रोल के दाम 29 पैसे और डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। इसके बाद जयपुर में पेट्रोल 104 रुपए 17 पैसे और डीजल 97 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स