लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार

लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.63 अंक गिरकर 60352.82 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.05 अंक उतरकर 18017.20 अंक पर रहा।

मुंबई। दुनिया भर के प्रमुख शेयरों बाजारों के मिश्रित रूझानों के बीच घरेलू स्तर पर लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखा गया लेकिन शुरूआती भारी गिरावट को अंतिम सत्र में हुयी लिवाली के बल पर काफी हद तक नियंत्रित करने के बावजूद शेयर बाजार लाल निशान में रहे।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.63 अंक गिरकर 60352.82 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.05 अंक उतरकर 18017.20 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें धातु सबसे अधिक 2.03 प्रतिशत और रियलटी 1.64 प्रतिशत नीचे उतर गया। इस दौरान टेलीकॉम 2.16 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.80 प्रतिशत, एनर्जी 0.93 प्रतिशत और टेक 0.01 प्रतिशत चढ़ गया।


शेयर बाजार में मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गयी जबकि छोटी कंपनियां लगभग सपाट बंद होने में सफल रही। बीएसई का मिडकैप 0.50 प्रतिशत गिरकर 26388.03 अंक पर और स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत उतरकर 29317.63 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3458 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1713 हरे निशान और 1597 लाल निशा में रहीं जबकि 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ।


विदेशी बाजारों में मिलाजुला रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.61 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 प्रतिशत और जापान का निक्केइ 0.61 प्रतिशत उतर गया। जर्मनी के डैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त  भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
रामनगरिया थाना इलाके में मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक दूसरी गति से अन्य तेज रफ्तार कार घुस गई...
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही