सोना-चांदी हुई सस्ती, जाने सोना-चांदी के क्या है कीमत
सोना 365 और चांदी 1760 रुपये सस्ती
मुंबई। वैश्विक बाजार की भारी गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 365 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1760 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। समीक्षाधीन सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 33.69 डॉलर प्रति औंस की बड़ी गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1770.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 20.4 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 1771 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.21 डॉलर गिरकर 22.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 365 रुपये सस्ता होकर 47600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। साथ ही सोना मिनी 446 रुपये गिरकर 47474 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 1760 रुपये का गोता लगाकर 61190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मिनी भी 2560 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 61490 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
Comment List