एमएसएमई सेक्टर ने देश के आर्थिक विकास को समावेशी एवं संतुलित बनायाः मनोज सिन्हा
नौवां एमएएसएमई एक्स्पो- 2023 का शुभारंभ
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह बातें गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुए तीन दिवसीय नौवें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला एवं शिखर सम्मेलन, एमएसएमई एक्स्पो- 2023 के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।
नई दिल्ली। एमएसएमई सेक्टर ने देश के आर्थिक विकास को समावेशी एवं संतुलित बनाया है। समाज में समरसता का यह महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह बातें गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुए तीन दिवसीय नौवें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला एवं शिखर सम्मेलन, एमएसएमई एक्स्पो- 2023 के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।
मनोज सिन्हा ने कहा कि आज भारत में कुल उत्पाद का करीब 45 प्रतिशत इसी क्षेत्र से आता है। यह क्षेत्र मैन्यूफेक्चरिंग, रोजगार सृजन एवं निर्यात में अहम है। इसमें पारदर्शिता होना जरुरी है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था का गतिशील एवं जीवंत क्षेत्र है। आज देश में 6.30 करोड़ एमएसएमई इकाईयां काम कर रही हैं।
इस मौके पर एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के ग्लोबल चेयरमैन रजनीश गोयनका ने कहा कि कोई भी सरकार किसी भी क्षेत्र पर तब ध्यान देती है जब उसका संबंध वोटों से हो। आज भारत में करीब 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार इसी क्षेत्र से मिला हुआ। यानी करीब 60 करोड़ की आबादी किसी न किसी रुप में इससे जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वह बीते नौ सालों से एमएसएमई, स्टार्टअप, व्यापार, उद्योग, सेवा प्रदाताओं, युवाओं, महिलाओं, एसटी-एससी, गांव और आदिवासी उद्यमियों के विकास, प्रचार और कल्याण के लिए लगातार लघु उद्यमियों की राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त एवं संयुक्त आवाज के रुप में काम कर रहे हैं।
वहीं, भारत में रूस के विशेष प्रतिनिधि ( ट्रेड) एलेक्जेंडर राइबाज ने कहा कि रूस इस क्षेत्र में सहयोग को तैयार है। क्योंकि हमारे द्विपक्षीय एवं व्यापारिक संबंध बहुत मजबूत रहे हैं। जिसमें एमएसएमई क्षेत्र की महत्वपूर्ण भमिका रहती है। इस 9वें एमएसएई एक्स्पो- 2023 में रूस एक विशेष पैवेलियन लगाकर ग्लोबल समिट सेशन में भाग ले रहा है। रूस को भारत से 500 से अधिक वस्तुओं की आवश्यकता है। इसलिए, भारतीय एमएसएमई उद्योगों के साथ कई बी-टू-बी बैठकें आयोजित की गई हैं। एक्स्पो- 2023 में रूस से कई खरीददारों और निवेशकों के आने की उम्मीद है।

Comment List