
मानसून पूर्व रोडवेज की बसों की मरम्मत नहीं करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। रोडवेज की पुरानी हो चुकी बसे बारिश में यात्रियों के सफर को कष्टकारक बना रहे है । टपकती छते, खिडकियों टूटे कांच और फटी सीटे रोडवेज की बदहाली की दास्ता बया कर रहे है।