Badminton Ranking: चिराग और सात्विक पुरुष युगल बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप

एशियाई खेलों में जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था

Badminton Ranking: चिराग और सात्विक पुरुष युगल बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप

चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बैडमिंटन युगल में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।

नई दिल्ली। चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बैडमिंटन युगल में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।

हाल ही में एशियाई खेलों में बैडमिंटन स्पर्धा में इस भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था और इसके साथ ही चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो स्थान ऊपर पहुंच गये है।

चिराग-सात्विकसाईराज ने फाइनल में कोरिया गणराज्य के किम वोन्हो-चोई सोलग्यू को सीधे गेमों में हराकर में यह उपलब्धि अपने नाम की है।

इस साल की शुरुआत में, चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने 2023 स्विस ओपन में एक साथ अपना पहला खिताब जीता था। उन्होंने एशियन चैंपियनशिप दुबई में भी फाइनल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के रेन जियानग्यू और टैन कियांग को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

Read More टी-20 विश्वकप खिताब को लेकर हैं आश्वस्त 

वहीं जून में चिराग और सात्विकसाईराज ने 2023 इंडोनेशिया ओपन जीतकर अपना पहला बीडब्ल्युएफ वल्र्ड सुपर 1000 खिताब जीता और इस प्रतियोगिता को जीतने वाली भारत की पहली पुरुष युगल जोड़ी बनी थी। इसके बाद उन्होंने 2023 कोरियाई ओपन और 2023 एशियन गेम्स में भी जीत हासिल करते हुए रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल की।

Read More कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे रहे छोटे-छोटे बच्चे, चार घंटे बाद परिषद सचिव ने सुनी व्यथा, राष्ट्रीय खेलों में हिस्सेदारी पर संकट

इस बीच, पुरुष एकल वर्ग में एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन एक-एक स्थान नीचे आकर मौजूदा रैंकिंग में क्रमश: आठवें और 15वें स्थान पर हैं। किदांबी श्रीकांत एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं और रैंकिंग में 20वें पायदान पर काबिज हैं।

Read More जिंक एकेडमी के कैफ ने किया हैदराबाद एफसी के साथ अनुबंध

एशियाई खेल 2023 में पदक से चूकने के बावजूद पीवी सिंधु दो स्थान ऊपर पहुंचकर महिला एकल में 13वें स्थान पर हैं। पूर्व विश्व नंबर एक और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने अपनी 54वीं रैंकिंग बरकऱार रखी है।

महिला युगल में, भारत की शीर्ष क्रम की जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली एक स्थान ऊपर पहुंचकर 16वें स्थान पर पहुंच गईं हैं, जबकि मिश्रित युगल जोड़ी रोहन कपूर-सिक्की रेड्डी ने अपनी 38वीं रैंक बरकऱार रखी है।

उल्लेखनीय कि प्रकाश पदुकोण, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के बाद चिराग-सात्विकसाईराज बीडब्ल्युएफ विश्व रैंकिंग के शिखर पर पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट
राजस्थान सरकार के आने वाले बजट पर कांग्रेस चाहती है कि पूरी तरह से चर्चा हो।
मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े
आयुक्तालय का दोहरा मापदंड असमंजस के भंवर में फंसी उच्च शिक्षा
मंडल चुनाव के बाद अपील समिति की बैठक : चार मंडलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, 25 चुनाव प्रभारी को आपत्तियों पर नोटिस 
लोकतांत्रिक राजनीति संवाद पर पनपती है और संवाद के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है : धनखड़
वापस से मुद्रित पाठ्यपुस्तकों लाने के लिए 900 करोड़ रुपए किए आवंटित
सोना 300 रुपए और चांदी 200 रुपए महंगा