IPL-2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराया

IPL-2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराया

ग्लेन मैक्सवेल (78 रन) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 76 रन) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 38 रन से पराजित कर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर कोलकाता की चुनौती को 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन पर थाम लिया।

चेन्नई। ग्लेन मैक्सवेल (78 रन) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 76 रन) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 38 रन से पराजित कर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर कोलकाता की चुनौती को 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन पर थाम लिया। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। विराट पारी के दूसरे ही ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए। विराट ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए। वरुण ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार को बोल्ड कर दिया।

मैक्सवेल-पडिकल ने जोड़े 86 रन
2 विकेट मात्र नौ रन पर गिर जाने के बावजूद मैक्सवेल ने आते ही मोर्चा संभाला और बॉउंड्री लगानी शुरू कर दी। मैक्सवेल और देवदत्त पडिकल ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसमें पडिकल का योगदान 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन रहा। पडिकल का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया। इसके बाद मैक्सवेल ने एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। पैट कमिंस ने मैक्सवेल को हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 78 रन में नौ चौके और तीन छक्के लगाए।

अंतिम 3 ओवरों में जोड़े 56 रन
डिविलियर्स ने अंतिम तीन ओवरों में काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और आंद्रे रसेल के पारी के आखिरी ओवर में 21 रन उड़ाकर बेंगलुरु को 200 के पार भी पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने मात्र 34 गेंदों पर नाबाद 76 रन में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। डिविलियर्स ने पांचवें विकेट के लिए काइल जेमिसन के साथ अंतिम 3 ओवरों में 56 रन जोड़े। जेमिसन ने मात्र चार गेंदों पर नाबाद 11 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती 4 ओवर में 39 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गिरते रहे
कोलकाता ने 205 रन बड़े लक्ष्य का जोरदार ढंग से पीछा किया लेकिन उसके बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवाते रहे। शुभमन गिल ने मात्र 9 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 21 रन ठोके। राहुल त्रिपाठी ने 20 गेंदों पर 25 रन में 5 चौके लगाए। ओपनर नीतीश राणा ने मात्र 11 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के सहारे 18 रन बनाए। कप्तान इयोन मॉर्गन ने 23 गेंदों पर 1चौका और 2 छक्के उड़ाकर 29 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 25 गेंदों पर 26 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 31 रन में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। कोलकाता ने 18वें ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना लिए थे, लेकिन फिर 7 रन के अंतराल में अपने 3 विकेट गंवाए। काइल जेमिसन ने 41 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने 34 रन पर 2 विकेट और हर्षल पटेल ने 17 रन पर 2 विकेट लिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद