नामीबिया के लॉफ्टी ईटन ने मारा 33 गेंद में सबसे तेज टी-20 शतक

लॉफ्टी ईटन ने 36 गेंद में 101 रन बनाए

नामीबिया के लॉफ्टी ईटन ने मारा 33 गेंद में सबसे तेज टी-20 शतक

92 रन चौके और छक्के जड़ कर बनाये जोकि टी-20 में किसी बल्लेबाज के सबसे अधिक रन हैं।

नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा।

लॉफ्टी-ईटन ने इस शतक के साथ नेपाल के कुशल मल्ला का रिकॉर्ड एक गेंद से तोड़ दिया। कुल मिलाकर लॉफ्टी ईटन ने 36 गेंद में 101 रन बनाए जिसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे। उन्होंने 92 रन चौके और छक्के जड़ कर बनाये जोकि टी-20 में किसी बल्लेबाज के सबसे अधिक रन हैं।

उल्लेखनीय है कि नेपाल के मल्ला ने वर्ष 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था इस मैच में नेपाल ने तीन विकेट पर 314 रन बनाए थे। इसी मैच में दीपेंद्र ङ्क्षसह ऐरी ने नौ गेंद में अर्धशतक लगाया था जो टी-20 का सबसे तेज अर्धशतक है। संयोग से लॉफ्टी ने यह रिकॉर्ड तब तोड़ा जब ऐरी गेंदबाजी कर रहे थे और मल्ला मैदान पर मौजूद थे।

लॉफ्टी ईटन उस समय बल्लेबाजी करने आये जब नामीबिया का स्कोर 11 ओवर में तीन विकेट पर 62 रन था।  उन्होंने पहली छह गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाया और 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मलान क्रुगर के साथ चौथे विकेट के लिए 52 गेंद में 135 रन जोड़े और नामीबिया ने चार विकेट पर 206 रन बनाए। 

Read More बुमराह ने आस्ट्रेलिया को 445 रनों पर समेटा

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके