करौली के बाद अब ब्यावर में बिगड़े हालात

मामूली झगड़े में एक की मौत, तनाव

करौली के बाद अब ब्यावर में बिगड़े हालात

बीच बचाव करने गया पुत्र भी घायल

ब्यावर। शहर के मेवाड़ी गेट बाहर स्थित फल एवं सब्जी मंडी में रविवार सुबह आपसी कहासुनी को लेकर हुआ विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मारपीट के दौरान सिर में गहरी चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया। इसका पता लगते ही कसाबान मोहल्ला क्षेत्र के लोगों में एकाएक रोष फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन भी हरकत में आ गया। अजमेर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया गया। जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी ब्यावर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर अस्पताल एवं कसाबान मोहल्ला क्षेत्र में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।


घटनाक्रम के अनुसार जामा मस्जिद बिच्छू बीड़ी फैक्ट्री के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम तथा उसके पुत्र मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद इब्राहिम रविवार सुबह 6.30 बजे सब्जी मंडी पहुंचे। इसी बीच सूरज मारोठिया नामक युवक वैन लेकर आया तथा उसकी बाइक को जान बूझकर टक्कर मारी और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शंकर भाटी, धर्मा भाटी, जय उर्फ टोनी भाटी, सुनिल भाटी, शंकर पंवार, राकेश जीआरडी लकड़ियां एवं सरिया लेकर आए तथा उसके पिता सलीम पर हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। वह एवं उसका भाई इब्राहिम पिता का बीच बचाव करने गए तो उनके साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की। गंभीर रूप से घायल पिता को एकेएच ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सोशल मीडिया से फैली खबर: शहर में एकाएक पुलिस बल तैनात देख एकबारगी तो लोगों में भय का वातावरण बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के बाद दूरदराज से भी लोग ब्यावर की स्थिति को जानने के लिए बेताब बने रहे।

स्थित पूरी तरह से नियंत्रण में है। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। एहतियात के तौर पर जाप्ता तैनात कर रखा है। -सुमित मेहरड़ा, एएसपी ब्यावर

Read More सर्वर डाउन, गेहूं वितरण में अड़चन, राशन की दुकानों पर दूसरे दिन भी लगी लंबी कतारें

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत