करौली के बाद अब ब्यावर में बिगड़े हालात
मामूली झगड़े में एक की मौत, तनाव
बीच बचाव करने गया पुत्र भी घायल
ब्यावर। शहर के मेवाड़ी गेट बाहर स्थित फल एवं सब्जी मंडी में रविवार सुबह आपसी कहासुनी को लेकर हुआ विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मारपीट के दौरान सिर में गहरी चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया। इसका पता लगते ही कसाबान मोहल्ला क्षेत्र के लोगों में एकाएक रोष फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन भी हरकत में आ गया। अजमेर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया गया। जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी ब्यावर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर अस्पताल एवं कसाबान मोहल्ला क्षेत्र में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।
घटनाक्रम के अनुसार जामा मस्जिद बिच्छू बीड़ी फैक्ट्री के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम तथा उसके पुत्र मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद इब्राहिम रविवार सुबह 6.30 बजे सब्जी मंडी पहुंचे। इसी बीच सूरज मारोठिया नामक युवक वैन लेकर आया तथा उसकी बाइक को जान बूझकर टक्कर मारी और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शंकर भाटी, धर्मा भाटी, जय उर्फ टोनी भाटी, सुनिल भाटी, शंकर पंवार, राकेश जीआरडी लकड़ियां एवं सरिया लेकर आए तथा उसके पिता सलीम पर हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। वह एवं उसका भाई इब्राहिम पिता का बीच बचाव करने गए तो उनके साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की। गंभीर रूप से घायल पिता को एकेएच ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोशल मीडिया से फैली खबर: शहर में एकाएक पुलिस बल तैनात देख एकबारगी तो लोगों में भय का वातावरण बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के बाद दूरदराज से भी लोग ब्यावर की स्थिति को जानने के लिए बेताब बने रहे।
स्थित पूरी तरह से नियंत्रण में है। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। एहतियात के तौर पर जाप्ता तैनात कर रखा है। -सुमित मेहरड़ा, एएसपी ब्यावर

Comment List