बाईक अड़ने को लेकर दो गुटों के युवकों में मारपीट

माहौल गर्माया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाली स्थिति

बाईक अड़ने को लेकर दो गुटों के युवकों में मारपीट

घटना के पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंच गए तथा मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है।

ब्यावर। शहर के कसाबान मौहल्ला क्षेत्र स्थित पंडित मार्केट के समीप बाईक के अड़ जाने के कारण हुई कहासुनी दो गुटों के युवकों के बीच आपस में मारपीट में बदल गई। मारपीट की इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थानाधिकारी भूराराम खिलेरी मय टीम के मौके पर पहुंचे एवं स्थिति को संभाला। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। फिलहाल मामला शांत है। 

घटना के पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंच गए तथा मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि छावनी क्षेत्र निवासी हिमांशु दगदी, मोनू दगदी एवं सुरेश माली नामक युवक तीनो बाईक पर सवार होकर पेंडित मार्केट की ओर गए थे। जहां उनकी बाईक एक युवक के अड़ गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते समाज विशेष के कुछ लोग मौके पर एकत्रित हो गए एवं तीनों युवकों के साथ मारपीट की। जिसके कारण तीनों घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को एकेएच ले जाकर भर्ती कराया एवं मेडिकल करवाया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी छावनी क्षेत्र में लगी माली समाज के सैंकड़ों लोग थाने पहुंच गए और मारपीट करने वाले समाज विशेष के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान शनिवार को दोपहर में मंदिर के बाहर ढोल बजाने को लेकर हुई विवाद की कसर निकाली गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने जब छावनी क्षेत्र का नाम लिया तो मारपीट करने वाले युवक और अधिक आक्रामक हो गए और जमकर मारपीट की। बहरहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मामला तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी एवं सीआई भूराराम खिलेरी मय टीम के मौके पर डट गए है। आस-पास के थानों से भी जाब्ता बुला लिया गया है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग आमने सामने तने हुए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश  कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश 
माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग कर 55300...
अंता उपचुनाव में भाजपा की हार का करेंगे विश्लेषण : उपचुनाव को किसी आम चुनाव के समान नहीं देखा जा सकता, शेखावत ने कहा- हम सब मिलकर करेंगे विचार 
मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक : बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, कहा- सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल
सरदार पटेल की जयंती पर भारत में निकाली जाएगी यूनिटी मार्च, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
रोहिणी आचार्य का बड़ा ऐलान, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं…’ पारिवारिक कलह हुई उजागर!
भ्रमजाल फैलाने का प्रयास कर वोट लेने की कोशिश को जनता ने नकारा : सरकार बनाने की बात करने वाले दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंचे, शेखावत ने कहा- झूठ की राजनीति करने वाले लोगों को जनता ने दिया जवाब 
हरिभाऊ बागड़े ने किया भारतीय परिवहन मजदूर संघ के अधिवेशन का उद्घाटन, कहा- स्वहित के साथ समाज और राष्ट्रहित का ध्यान रखें संगठन