बाईक अड़ने को लेकर दो गुटों के युवकों में मारपीट
माहौल गर्माया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाली स्थिति
घटना के पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंच गए तथा मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है।
ब्यावर। शहर के कसाबान मौहल्ला क्षेत्र स्थित पंडित मार्केट के समीप बाईक के अड़ जाने के कारण हुई कहासुनी दो गुटों के युवकों के बीच आपस में मारपीट में बदल गई। मारपीट की इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थानाधिकारी भूराराम खिलेरी मय टीम के मौके पर पहुंचे एवं स्थिति को संभाला। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। फिलहाल मामला शांत है।
घटना के पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंच गए तथा मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि छावनी क्षेत्र निवासी हिमांशु दगदी, मोनू दगदी एवं सुरेश माली नामक युवक तीनो बाईक पर सवार होकर पेंडित मार्केट की ओर गए थे। जहां उनकी बाईक एक युवक के अड़ गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते समाज विशेष के कुछ लोग मौके पर एकत्रित हो गए एवं तीनों युवकों के साथ मारपीट की। जिसके कारण तीनों घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को एकेएच ले जाकर भर्ती कराया एवं मेडिकल करवाया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी छावनी क्षेत्र में लगी माली समाज के सैंकड़ों लोग थाने पहुंच गए और मारपीट करने वाले समाज विशेष के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान शनिवार को दोपहर में मंदिर के बाहर ढोल बजाने को लेकर हुई विवाद की कसर निकाली गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने जब छावनी क्षेत्र का नाम लिया तो मारपीट करने वाले युवक और अधिक आक्रामक हो गए और जमकर मारपीट की। बहरहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मामला तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी एवं सीआई भूराराम खिलेरी मय टीम के मौके पर डट गए है। आस-पास के थानों से भी जाब्ता बुला लिया गया है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग आमने सामने तने हुए थे।

Comment List