ओवरलोड और भारी वाहनों से इंटरलॉकिंग रास्ता बदहाल, आवाजाही में दिक्कत

जगह-जगह हुए गड्ढों में भरा पानी

ओवरलोड और भारी वाहनों से इंटरलॉकिंग रास्ता बदहाल, आवाजाही में दिक्कत

कीचड़ से होकर गुजर रहे बस्तीवासी और विद्यार्थी।

केलवाड़ा। केलवाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दांता में लाखों की लागत से आमजन को सुविधा मुहैया करने के लिए इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया गया था परंतु बस्ती के बीच  व्यवसायिक  गतिविधियां शुरू कर दी। जब से व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हुई है, तब से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया। भारी भरकम वाहन निकलने से इंटरलॉकिंग रोड़ उखड़ गई है। जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी रोड़ पर तीन से चार निजी विद्यालय एवं हॉस्टल स्थित है। इस कारण छात्रों की आवाजाही बनी रहती है। भारी भरकम वाहनों की आवाजाही  बनी रहती है। जिससे हादसे का भी अंदेशा बना हुआ है। बस्ती में प्रवेश कर रहे लोडिग वाहनवहीं बस्ती में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित है। कई व्यापारियों ने अपने गोदाम बस्ती में ही बना रखे है। जिससे वहां गोदाम पर माल खाली करने के लिए लोडिंग वाहन बस्ती में प्रवेश करते है। जिनके अधिक वजन के कारण इंटरलॉकिंग रास्ता उखड़कर क्षतिग्रस्त हो रहा है। 

कीचड़ में गिर जाते है विद्यार्थी 
वाहनों के निकलने के कारण रास्ता इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं बारिश में कीचड़ में गिर जाने की वजह से निराश होकर छात्र छात्राओं को घर वापस जाना पड़ता है। बस्ती वासियों की मांग है कि बस्ती से व्यवसायिक गतिविधियां बंद किए जाए एवं रास्ते को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।

इनका कहना है 
बीच बस्ती में खाद का गोदाम व ईंट,रेत, गिट्टी का स्टॉक  होने से भारी ओवरलोड ट्रॉले आते हैं। जिससे इंटरलॉकिंग खरंजा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आने जाने वाले छोटे-छोटे स्कूली बच्चों  व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
- मुरलीधर सेन,  ग्रामीण, दांता, मास्टर कॉलोनी। 

हमारे छोटे-छोटे  बच्चे स्कूल जाते हैं और इंटरलॉकिंग खरंजे में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से पानी भरा होने के कारण  बच्चे गिर जाते हैं। उनकी स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है। कभी-कभी चोटिल भी हो जाते हैं। 
- सोनू शाक्यवाल, स्थानीय निवासी दांता। 

Read More सूदखोरों से आहत व्यापारी ने खाया जहर, मौत

इंटरलॉकिंग खरंजे में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण बाइक व गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
- शैलेश मेहता, स्थानीय निवासी दांता। 

Read More असर खबर का- सीमा ज्ञान में आ रही अड़चनों को लेकर हटाया अतिक्रमण

बड़े-बड़े ओवरलोड ट्रोलों से इंटरलॉकिंग खरंजा में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे छोटी कार, जीप निकलना मुश्किल हो गया है।  बीच खरंजे पर भारी भरकम लोडिंग ट्रोले खड़े रहते हैं। जिसकी कारण हमें अपने निजी वाहन कहीं और खड़े करने पड़ते हैं।
-  राज मेहता, स्थानीय निवासी, मास्टर कॉलोनी दांता। 

Read More जीप पर विधायक का अवैध स्टिकर लगाकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिली है।  ग्राम विकास अधिकारी को बोलकर फिलहाल रास्ते पर मुर्रम डलवाकर रोड़ को सही करवाया जाएगा। जल्द ही रास्ता पर इंटरलॉकिंग या सीसी रास्ता बनाया जाएगा। 
- बनवारीलाल मीणा, विकास अधिकारी, शाहाबाद। 

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
स्वदेशी तकनीकी से वंदेभारत रेल शुरु की गई और इसकी वजह से इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है।
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या