भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई, खनिज अभियंता कार्यालय रूपवास में वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई, खनिज अभियंता कार्यालय रूपवास में वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने भरतपुर जिले के रूपवास में स्थित खनिज अभियंता कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को मंगलवार को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से उसके परिजन की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली 3 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कराने की एवज में कमीशन के रूप में रिश्वत मांगी थी।

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के रूपवास में स्थित खनिज अभियंता कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को मंगलवार को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की भरतपुर इकाई में शिकायत दी कि उसके परिजन की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली 3 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कराने की एवज में खनिज अभियंता कार्यालय रूपवास में वरिष्ठ सहायक लखन सिंह उससे 15 प्रतिशत कमीशन के रूप में 45 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

सोनी ने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की भरतपुर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान ही लखन सिंह ने परिवादी से 9 हजार रुपए ले लिए। इस पर शिकायत की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार की अगुवाई में ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर लखन सिंह को परिवादी से 21 हजार रुपए लेते दबोच लिया। ब्यूरो की आगे कार्रवाई जारी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे
रूस के ओरयोल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए ड्रोन हमले के कारण यहां एक बुनियादी ढांचे की सुविधा में...
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा
सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
हर समय संविधान पर हमला करती है भाजपा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर बोले राहुल गांधी 
फिल्म वनवास में समाज के लिए एक अहम संदेश : नाना पाटेकर
सरकार की कार्रवाई से डरे अपात्र, करने लगे सरेंडर