भीलवाड़ा: आकाशीय बिजली गिरने से गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहशत में आए ग्रामीण

भीलवाड़ा: आकाशीय बिजली गिरने से गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहशत में आए ग्रामीण

हनुमान नगर थाना क्षेत्र से गुजर रहे कोटा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर मंगलवार देर शाम एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आकाशीय बिजली गिरने से भीषण आग लग गई। सिलेंडर के आग पकड़ने के बाद एक के बाद एक धमाके होने लगे जो कि 5 किलोमीटर दूर तक भी सुनाई दे रहे थे, साथ ही उठ रही आग की लपटें इतनी भयावह थी जो कई किलोमीटर तक नजर आ रही थी।

जहाजपुर/देवली। हनुमान नगर थाना क्षेत्र से गुजर रहे कोटा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर मंगलवार देर शाम एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आकाशीय बिजली गिरने से भीषण आग लग गई। सिलेंडर के आग पकड़ने के बाद एक के बाद एक धमाके होने लगे जो कि 5 किलोमीटर दूर तक भी सुनाई दे रहे थे, साथ ही उठ रही आग की लपटें इतनी भयावह थी जो कई किलोमीटर तक नजर आ रही थी। घटना के बाद हनुमान नगर थाना पुलिस ने हाईवे पर यातायात बंद कर दिया। मौके पर दमकल पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। नेशनल हाइवे मार्ग 52 पर नसीराबाद से रवाना होकर गैस सिलेण्डर से भरा ट्रक कोटा जा रहा था। तभी टीकड़ गांव के समीप आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसमें रखे के सिलेंडर विस्फोट होने लगे।

धमाकों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पर हनुमान नगर पुलिस, एसडीएम धमर्राज गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार मुकुंद सिंह,थाना प्रभारी हरीश सांखला सहित जहाजपुर क्षेत्र के पुलिस थानों का जाब्ता एवं देवली पुलिस व प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला। आग पर काबू पाने के लिए देवली जहाजपुर व अन्य स्थानों के अग्निशमन वाहन भी वहां पहुंचे। आग इतनी विकराल थी कि लगभग 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक दमकलें आग पर काबू पाने में लगी रही। पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक झुलसकर घायल हो गया जिसे हिंडोली के राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद देर रात को आग पर काबू पा लिया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स