लापरवाही: सड़क बनी दरिया, वाहन चालक परेशान

ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के सोरण गांव का मामला

लापरवाही: सड़क बनी दरिया, वाहन चालक परेशान

कई बार तो बच्चे और बुजुर्ग इस पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

सांवतगढ़। ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के सोरण गांव में ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग पर सड़क बनाते समय क्रॉसिंग नाली नहीं रखने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली नहीं रखने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है जिससे राहगीर व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पिछले वर्ष सड़क निर्माण कार्य किया गया था। ग्रामीणों के कहने के बावजूद भी संवेदक द्वारा पानी निकासी के लिए बस स्टैंड क्रॉसिंग पर पानी निकासी के लिए नाली नहीं रखी गई। जिससे गांव के अंदर जाने वाले दोनों रास्तों पर गंदा पानी भर जाने से गांव के अंदर आने-जाने के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय स्कूली बच्चों सहित चंदनपुरा,गणेशपुरा के बच्चों को भी रोज इसी रास्ते होकर गंदे पानी में से निकलना पड़ रहा है। कई बार तो बच्चे और बुजुर्ग इस पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

स्पीड ब्रेकर की भी है जरूरत
ग्रामीणों का कहना है कि बस स्टैंड पर तेज घुमावदार मोड़ है, जहां से सैकडों वाहन रोज गुजरते हैं,स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है।

जब यह सड़क कार्य चल रहा था, तब भी हमने कार्मिकों को क्रॉसिंग नाली रखने के लिए बोला था, लेकिन हमारी बात को अनसुनी करके विभाग ने अपनी मनमानी कर ली और आज हमें ये समस्या झेलनी पड़ रही है।
- नरेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच 

जब विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा था तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ध्यान नहीं देने से समस्या उत्पन्न हुई है। अब विभाग को ध्यान देकर समस्या से निजात दिलाना चाहिए।
- जितेन्द्र सिंह, ग्रामीण  

Read More डॉ. सत्यनारायण की डायरी ‘इस मिनखाजून में’ पर चिंतन-मनन का रोचक आयोजन

बस स्टैंड पर निवास कर रहे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने कहा था कि अगर आप नाली नहीं रखोगे तो पानी भरेगा, और वही हुआ।
- हरजी लाल बेरवा, ग्रामीण  

Read More परिवहन विभाग का प्रवर्तन हुआ डिजिटल : बिना परमिट-टैक्स वाले वाहनों के ऑनलाइन चालान शुरू, ओवरलोड वाहनों को भी ई-डिटेक्शन प्रणाली से जोड़ने की तैयारी 

मैं रोज इसी रास्ते से अपने ई-मित्र की दुकान पर सावंतगढ़ आता- जाता हूं, दोनों रास्तों पर पानी भर जाने से भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से भी हादसा होने का खतरा बना रहता है।
- बालूराम गुर्जर, ग्रामीण  

Read More जयपुर एयरपोर्ट से दुबई फ्लाइट के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव : यात्रियों को सलाह- यात्रा से पहले टिकट विवरण और अपडेटेड शेड्यूल की कर लें जांच

इनका कहना है 
जहां-जहां भी ग्रामीणों ने बोला था वहां पर क्रॉसिंग नाली रखवाई गई थी,सोरण गांव में समस्या है तो संवेदक को भेज कर दिखवाता हूं, अगर हमारी गलती की वजह से पानी भरा होगा तो पानी निकासी के लिए वहां पर कार्य किया जाएगा। 
- देवकी रमन,जेईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग नैनवां।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया