दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ तो एएसआई ने बदनामी के डर से दी जान
बूंदी के महिला थाने में एएसआई के खिलाफ हुआ था रेप का मामला दर्ज
बूंदी पुलिस के एक एएसआई राजेश चौपदार ने अपने खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद आहत हो गया और जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
बूंदी। बूंदी पुलिस के एक एएसआई राजेश चौपदार ने अपने खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद आहत हो गया और जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहां मंगलवार की शाम को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म का यह मामला दो-तीन पहले दर्ज हुआ था। बाद में बदनामी के डर से उसने सुसाइड कर लिया।
पुलिस के अनुसार जहर खाकर आत्महत्या करने वाला एएसआई राजेश चौपदार टोंक जिले के देवली इलाके का रहने वाला था। वह पहले झालावाड़ जिले में तैनात था। हाल ही में वहां से तबादला होने के बाद वह बूंदी आया था। बूंदी में फि लहाल पुलिस लाइन में तैनात था और वहीं पर रह रहा था। राजेश चौपदार के खिलाफ हाल ही में बूंदी के महिला थाने में उसके परिवार की एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद राजेश की पत्नी ने शिकायतकर्ता परिवार की महिला के खिलाफ कोतवाली पुलिस में पति को ब्लेकमैल और परेशान करने का मुकदमा दर्ज करवा दिया। चूंकि रेप का यह मामला पुलिसकर्मी के खिलाफ दर्ज हुआ था। लिहाजा पुलिस ने भी इस मामले पर पर्दा डाले रखा।
मामले दर्ज होने के बाद राजेश तनाव में आ गया। इस पर उसने बदनामी के डर से सोमवार को बूंदी में अपने सरकारी आवास पर जहर खा लिया। जहर खाने से राजेश की तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद परिजन राजेश को इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर गये और वहां भर्ती कराया। वहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। फि लहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। राजेश कांस्टेबल के रूप में बूंदी में ही पुलिस में भर्ती हुआ था लेकिन बाद में राजेश के खिलाफ आई शिकायत के आधार पर उसका तबादला झालावाड़ कर दिया गया था।

Comment List