गणगौरी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कार्यक्रम : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, सांसद बोहरा के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप: जून में ही हो गया था उद्घाटन, फिर दुबारा क्यों किया ? : अधीक्षक का जवाब : कोई उद्घाटन नहीं हुआ, ऐसा कार्यक्रम हुआ तो सबूत पेश करें : कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं: बोहरा
जयपुर। जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित सरकारी हॉस्पिटल में गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कार्यक्रम कांगे्रसी कार्यकर्ताओं के हंगामे की भेंट चढ़ गया। प्लांट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही स्थानीय विधायक डॉ. महेश जोशी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में नहीं बुलाने से गुस्साए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शरीक होने आए सांसद रामचरण बोहरा और अस्पताल अधीक्षक डॉ. रामबाबू शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां तक कि कांगे्रसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक चोर है, झूठा है, तक के नारे भी लगा दिए। नाराज सांसद बोहरा मौके पर हंगामे को देखकर उद्घाटन तक ना रुकते हुए पीएम का भाषण सुनने के बाद ही चले गए। सांसद ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस का काम केवल एक परिवार को बढ़ावा देना है। उनको विकास से कोई लेनादेना नहीं है। यही कारण है कि आज इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ऐसा विरोध किया गया।
1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता का है प्लांट
अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन आक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से 35 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट देश को समर्पित किए, जिसमें जयपुर का यह अस्पताल भी शामिल था। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि पीएम केयर्स के माध्यम से प्रदेश में 42 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जनता को समर्पित किए गए हैं। इनमें से 41 प्लांट्स का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वर्चुअली माध्यम से किया जबकि गणगौरी अस्पताल में पीएसए आॅक्सीजन प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध कर रहे कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन जून में ही हो चुका है, ऐसे में दोबारा इसका उद्घाटन क्यों किया जा रहा है? अगर करना ही था तो स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस आरोप के जवाब में हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. रामबाबू शर्मा ने कहा कि जून में इस प्लांट का कोई उद्घाटन नहीं हुआ है अगर ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ है तो उसके सबूत पेश करें। नाराज स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि इस कार्यक्रम के लिए स्थानीय विधायक, पार्षद तक को कोई सूचना नहीं दी गई।
Comment List