चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की आखातीज पर शादी-समारोह टालने और ईद घर में रहकर मनाने की अपील

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की आखातीज पर शादी-समारोह टालने और ईद घर में रहकर मनाने की अपील

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मुस्लिम समाज को मुबारक पर्व ईद घर में रहकर मनाने की अपील की है। साथ ही आखातीज पर होने वाले शादी समारोह पर लगाई रोक की पूर्णतः पालना करने की भी अपील की है। रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है।

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मुस्लिम समाज को मुबारक पर्व ईद घर में रहकर मनाने की अपील की है। साथ ही आखातीज पर होने वाले शादी समारोह पर लगाई रोक की पूर्णतः पालना करने की भी अपील की है। रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की इस अवधि में ईद का मुबारक पर्व भी आया है। ईद के मौके पर अकीदतमंद जन अनुशासन का परिचय देकर घर पर ही अपने परिजनों के साथ खुशियां मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग धार्मिक रीति-रिवाजों, त्योहार, उत्सव आदि के कार्यक्रम को घर पर ही रहकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर नहीं जाए, घर से ही पूजा, इबादत एवं प्रार्थना करें, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति पर 31 मई तक रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि आखातीज विवाह का अबूझ सावा होता है। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए विवाह समारोह को 31 मई तक स्थगित किए जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा अति आवश्यक होने पर विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में करने की अनुमति होगी, जिसमें भी केवल 11 व्यक्ति अनुमत होंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुपर स्टार के साथ पहली फिल्म करने पर नर्वस होना स्वाभाविक : देवगन सुपर स्टार के साथ पहली फिल्म करने पर नर्वस होना स्वाभाविक : देवगन
अमन देवगन ने ये बात शहर में अपकमिंग फिल्म आजाद के प्रमोशन इवेंट के दौरान मीडिया से कहीं। 
सतीश पूनिया ने बागड़े से की मुलाकात, विकास के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
दौड़़ना स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक है : दिलावर
आईएनए सोलर में सऊदी अधिकारियों का आगमन, वैश्विक साझेदारी की ओर बड़ा कदम
खाड़ी देशों में युद्ध से हाड़ौती के चावल का अटका निर्यात
निजी बस से मोटरसाईकिल की टक्कर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
संजय बाजार से हटेगा अवैध हटवाड़ा, प्रदर्शन के बाद मांगों पर बनी सहमति