जयपुर जू में शेर त्रिपुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सफेद बाघ और एक शेरनी की रिपोर्ट भी संदिग्ध
राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफारी में रहवास कर रहे शेर त्रिपुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दैनिक नवज्योति में गुरुवार को खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। आईवीआरआई बरेली के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है।
जयपुर। राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफारी में रहवास कर रहे शेर त्रिपुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दैनिक नवज्योति में गुरुवार को खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। आईवीआरआई बरेली के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है। दैनिक नवज्योति से फोन पर हुई बातचीत में सिंह ने बताया कि त्रिपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सफेद बाघ और एक शेरनी की रिपोर्ट भी संदिग्ध है। जयपुर जू में वन्यजीवों की सेहत का जिम्मा संभालने वाले डॉक्टर अरविंद माथुर इस बात से अनजान रहे।
दैनिक नवज्योति ने पहले ही चेताया था
दैनिक नवज्योति ने 2 मई के अंक में 'कोरोना से वन्यजीवों को खतरा' केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार में बताया था कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सभी अभ्यारण्य को बंद कर दिया जाए और आम पर्यटकों से दूर रखा जाए। साथ ही जू, बायोलॉजिकल पार्क में कोरोना से पीड़ित कर्मचारियों को काम के लिए नहीं भेजा जाए और उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट के नेगेटिव होने के बाद ही उन्हें जन्तुआलय में काम के लिए भेजा जाए। सूत्रों का कहना है कि किसी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने और वन्यजीवों को खाना डालने के दौरान उनके पॉजिटिव होने की संभावना हो सकती है।
Comment List