जयपुर में 5 महीने बाद मिले 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव : मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई कोविड रिव्यू मीटिंग
जयपुर में ओमिक्रोन वेरिएंट के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
जयपुर। जयपुर में बुधवार को करीब पांच महीने बाद कोरोना के 25 मरीज एक दिन में मिले हैं। इनमे से ज्यादातर विदेश से आये लोगो के संपर्क में आने से पॉजिटिव आये हैं। ऐसे में जयपुर में ओमिक्रोन वेरिएंट के फैलने की आशंका बढ़ गई है। पिछले दिनों जर्मनी से आए एक परिवार के संपर्क में आए 8 लोग और आदर्श नगर में जो परिवार ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है उसके संपर्क में आए 3 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सीएमएचओ की टीम ने सभी को संदिग्ध मानते हुए उनकी सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए है। वहीं जयपुर में आज 5 महीने बाद कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। आज जयपुर में कुल 25 मरीज मिले है, जो 2 जुलाई को मिले 27 मरीजों के बाद सबसे ज्यादा है। इनमे 5 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आदर्श नगर में जो परिवार ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है उसी परिवार के संपर्क में आए 3 और सदस्यों की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन सभी 3 लोगों को अब आरयूएचएस में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं वैशाली नगर में जो जर्मनी से परिवार आया था और जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी उस परिवार के संपर्क में आए 8 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिन्हे भी संदिग्ध माना है और उनकी जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल भिजवाए गए है।
यहाँ मिले पॉजिटिव:
जयपुर में सबसे ज्यादा वैशाली नगर में 8, विद्याधर नगर से 5, आदर्श नगर से 4, झोटवाड़ा से 2, और अम्बाबाड़ी, दुर्गापुरा, बनीपार्क, प्रताप नगर, टोंक रोड और सांगानेर से 1-1 मरीज पॉजिटिव मिला है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई कोविड रिव्यू मीटिंग
बता दे कि बुधवार शाम 5.00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास पर कोविड रिव्यू मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। जहां मुख्यमंत्री विशेषज्ञों से कोरोना के संदर्भ में एक बार फिर मंथन करेंगे। क्योंकि एक तरफ जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की बड़ी रैली का कार्यक्रम है, वहीं प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़े है। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञ मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते केसों के नियंत्रण के लिए सुझाव साझां कर सकते है।
Comment List