देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के फ्री वैक्सीनेशन के लिए पीएम मोदी का आभार: रामलाल शर्मा
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के नि:शुल्क वैक्सीनेशन करवाने के फैसले का हम सब भारतवासी स्वागत करते हैं।
जयपुर। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के नि:शुल्क वैक्सीनेशन करवाने के फैसले का हम सब भारतवासी स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की भी कुछ जिम्मेदारियां बाकी है। राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के नाम पर विधायक कोष से 3 करोड़ रुपए प्रत्येक विधायक से लिए हैं, ऐसे में अब राजस्थान सरकार जल्द ही यह राशि विधायक कोष में विकास कार्यों के नाम पर वापस रिलीज करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं कि वैक्सीनेशन के नाम पर किसी व्यक्ति, संस्थाओं या उद्योगों से जो राशि इकट्ठी की है, क्या उस राशि का उपयोग आप अन्य मद में करेंगे या वापस लौटाने का काम करेंगे।
Comment List