पूर्व आईएएस गुरदयाल सिंह संधू यूडीएच विभाग में सलाहकार नियुक्त, मात्र एक रुपए लेंगे वेतन

पूर्व आईएएस गुरदयाल सिंह संधू यूडीएच विभाग में सलाहकार नियुक्त, मात्र एक रुपए लेंगे वेतन

राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. गुरदयाल सिंह संधू को स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग का सलाहकार नियुक्त किया है। वे हर माह मात्र एक रुपया वेतन लेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कार्यालय नगर नियोजन विभाग में होगा।

जयपुर। राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. गुरदयाल सिंह संधू को स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग का सलाहकार नियुक्त किया है। वे हर माह मात्र एक रुपया वेतन लेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कार्यालय नगर नियोजन विभाग में होगा। उनको स्टाफ, अधिकारी, मंत्रालयिक सुविधाएं, कंप्यूटर, प्रिंटर एवं कंप्यूटर ऑपेरटर आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। वे अपनी रिपोर्ट और अनुशंसा विभाग के मंत्री को प्रस्तुत करेंगे।

यह होगी जिम्मेदारी
संधू सलाहकार के रूप में नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग और उनके अंतर्गत आने वाली संस्थाओं में समन्वय स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान की रूपरेखा तैयार कराएंगे। इसकी क्रियान्विति एवं इसके संचालन के लिए उनकी अध्यक्षता में एक संचालन समिति का गठन होगा। विभागों की वर्तमान नीतियां, अधिनियम, विनियम, मास्टर प्लानिंग आदि की वह समीक्षा करेंगे। उनके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक बदलाव और नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय विभाग की वित्तीय स्थिति एवं राजस्व आय को सुधारने के संबंध में सुझाव देंगे। इसके साथ ही राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए नए प्रोजेक्ट के लिए सुझाव देंगे और उनको लागू करवाएंगे। इन कार्यों के लिए राज्य सरकार के अन्य विभागों और जिला कलेक्टरों से आवश्यकतानुसार योगदान लेंगे और समन्वय स्थापित करेंगे। वहीं नगरीय क्षेत्रों से संबंधित अन्य कार्य जो नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री की ओर से सौंपे जाएंगे, उनको संपादित करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
भारत के लोगों में जल रही है। इस ज्योत ने हर भारतीय को शक्ति दी है कि उसे न्याय मिलने...
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा 
पिता-पुत्री के रिश्तों की इमोशनल कहानी है फिल्म बेबी जॉन : धवन