प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 137 नए संक्रमित, 3 मौत, 19 जिलों में 6 या इससे कम नए रोगी

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 137 नए संक्रमित, 3 मौत, 19 जिलों में 6 या इससे कम नए रोगी

राजस्थान में कोरोना अब न्यूनतम स्तर की ओर है। प्रदेश में मंगलवार को 137 ही नए रोगी सामने आए हैं। इनमें से 19 जिलों में 6 या इससे कम ही नए केस मिले हैं। प्रदेश के 11 जिलों में तो एक भी नया रोगी नहीं मिला है। अलवर में सबसे ज्यादा 47 संक्रमित मिले हैं। वहीं जयपुर में 29 लोग और कोरोना के शिकार हुए हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना अब न्यूनतम स्तर की ओर है। प्रदेश में मंगलवार को 137 ही नए रोगी सामने आए हैं। इनमें से 19 जिलों में 6 या इससे कम ही नए केस मिले हैं। प्रदेश के 11 जिलों में तो एक भी नया रोगी नहीं मिला है। अलवर में सबसे ज्यादा 47 संक्रमित मिले हैं। वहीं जयपुर में 29 लोग और कोरोना के शिकार हुए हैं। सीकर में 14 लोग जांच में पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या कम होने के कारण रिकवरी रेट अब 98.81 जा पहुंची है। वहीं मंगलवार को संक्रमण दर मात्र 0.31 फीसदी ही रही। प्रदेश में अब तीन जिलों में ही 150 से अधिक एक्टिव केस बचे हैं। इनमें जयपुर में 472, अलवर में 382, जोधपुर में 151 रोगी हैं। अब प्रदेश में कुल 2388 एक्टिव केस ही रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में तीन लोगों की कोरोना से जान गई है। जयपुर, दौसा और जोधपुर में एक-एक मौत हुई है। भीलवाड़ा,धौलपुर, डूंगरपुर, अजमेर, सवाईमाधोपुर,बांसवाड़ा, बारां, चूरू, बूंदी, बाड़मेर, करौली में कोई नया रोगी नहीं मिला है।

जिले में कितने नए रोगी
अलवर में 47, जयपुर में 29, सीकर में 14, उदयपुर में 6, टोंक-पाली में 4-4, दौसा-गंगानगर-झुंझुनूं-जोधपुर-नागौर-सिरोही में 3-3, भरतपुर-चित्तौड़गढ़-बीकानेर-जैसलमेर-राजसमंद में 2-2, जालोर-झालावाड़-हनुमानगढ़-कोटा-प्रतापगढ़ में 1-1 नए रोगी मिले।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स