प्रदेश में लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 629 नए संक्रमित, 31 लोगों की मौत
राजस्थान में अब कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्ति की ओर है। सोमवार को प्रदेश में 69 दिन बाद 629 ही नए रोगी आए हैं। किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं है, जो बड़ी राहत की बात है। 24 जिलों में कोरोना के 25 से कम नए केस ही सामने आए हैं। वहीं सवाईमाधोपुर में कोई भी नया संक्रमित नहीं मिला है।
जयपुर। राजस्थान में अब कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्ति की ओर है। सोमवार को प्रदेश में 69 दिन बाद 629 ही नए रोगी आए हैं। किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं है, जो बड़ी राहत की बात है। 24 जिलों में कोरोना के 25 से कम नए केस ही सामने आए हैं। वहीं सवाईमाधोपुर में कोई भी नया संक्रमित नहीं मिला है। जयपुर में भी अब संक्रमण काफी कम हो गया है। यहां सर्वाधिक 75 रोगी मिले है। दूसरे नंबर पर हनुमानगढ़ में 61 केस मिले हैं। राजस्थान में मरीजों की संख्या में लगातार कमी के चलते अब तक मिले 9 लाख 46 हजार 975 रोगियों में से 9 लाख 22 हजार 544 लोग रिकवर हो चुके हैं। यानि रिकवरी रेट 97.72 फीसदी जा पहुंची है।
प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में कुल 20087 लोगों की जांच हुई, जिनमें संक्रमण दर 3.1 फीसदी दर्ज हुई है। प्रदेश में मौतें कम हुई है, लेकिन मरीजों के घटते अनुपात के मुकाबले अभी भी मौतों की संख्या ज्यादा ही है। सोमवार को 31 और लोगों की जान गई है। इनमें सर्वाधिक जयपुर में 10 और बीकानेर में 5 लोग कोरोना से मौत का ग्रास बने हैं।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 75, हनुमानगढ़ में 61, अलवर में 49, जोधपुर में 44, झुंझुनूं में 38, गंगानगर में 37, बीकानेर-जैसलमेर में 30, सीकर में 24, चूरू में 21, अजमेर में 20, पाली में 19, सिरोही में 18, उदयपुर-बाड़मेर में 15, करौली-टोंक में 13, झालावाड़-दौसा- प्रतापगढ़ में 12, चित्तौड़गढ़ में 10, भीलवाड़ा में 9, कोटा-नागौर-बांसवाड़ा में 8, डूंगरपुर में 6, जालोर-बूंदी में 5, धौलपुर-भरतपुर में 4, राजसमंद में 3, बारां में 1, सवाई माधोपुर में कोई नया संक्रमित नहीं है।
Comment List