फायरिंग के दौरान हत्या के फरार आरोपी की मौत : पुलिस ने कहा : सुक्खा ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली

फायरिंग के दौरान हत्या के फरार आरोपी की मौत : पुलिस ने कहा : सुक्खा ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली

पांच हजार रुपए का था इनामी बदमाश : तीन साथी हुए फरार

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली थाना इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे पुलिस की घेराबंदी में फंसे हत्या के फरार बदमाश रूपचंद उर्फ सुक्खा की गोलीवारी के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उसने खुद की कनपटी पर देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसी दौरान आसपास सर्च किया तो इसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। यह आरोपी हत्या, लूट, डकैती और चोरी के मामलों में फरार चल रहा था और इस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस मामले के बाद इलाके में चर्चा रही कि पुलिस ने बदमाश को गोली मारी है लेकिन पुलिस ने इस बात से साफ इंकार कर दिया। पुलिस को मौके से मृतक के पास से चार जिंदा कारतूस और एक अन्य मोबाइल मिला है। घटनास्थल से रात में ही एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।


पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम को एएसआई राकेश जाब्ते के साथ सरकारी वाहन से कोटपुतली में गश्त के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो में कुछ बदमाश बानसूर की तरफ से कोटपुतली की तरफ आ रहे हैं। इस पर बानसूर रोड पर नाकाबंदी की तो पता चला कि स्कॉर्पियो चतुर्भुज की तरफ चली गई है। इस पर वाहन का पीछा करते हुए चतुर्भुज बामणवास होते हुए नागाजी की गौर होते हुए नांगल पण्डितपुरा से पहले बदमाश स्कॉर्पियो को कच्चे रास्ते में ले गए। पुलिस को पीछा करते देख स्कॉर्पियो को छोड़कर बाजरे के खेतों में घुस गए। इस बदमाशों ने पुलिस की ओर दो फायर किए। पुलिस टीम ने खेत में बदमाशों की तलाश शुरू की। इसी दौरान एक बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरा देखा और कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खुद को गोली मारने वाले बदमाश की पहचान रूपचंद उर्फ सुक्खा निवासी दूधवा खेतड़ी झुंझुनूं के रूप में हुई।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के एक  साल की वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र...
झारखंड : हाइवे पर जाम की वजह से भीषण हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी कार, 5 लोगों की मौत, 3 घायल
दोस्तों ने पार्टी करने के लिए बुलाया, फिर किया आग के हवाले, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत 
सोना और चांदी 600 रुपए सस्ता 
पंजाब ग्रेनेड हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
''100 सालों से आगे कैसे जिएं'' विषय पर नीर बारज़िलाई ने दिया व्याख्यान
भजनलाल शर्मा कल जन्मदिन के अवसर पर पहुंचेंगे पूंछरी