भाजपा और कांग्रेस की प्रस्तावित रैली के खिलाफ जनहित याचिका पेश, सुनवाई 2 बजे बाद
सवाल : क्या कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं
जयपुर। भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित रैलियों के आयोजन के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है। जिस पर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ आज दोपहर 2 बजे बाद सुनवाई करेगी।पूनम चंद भंडारी की ओर से पेश इस जनहित याचिका में प्रमुख गृह सचिव, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और जिला कलेक्टर को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में कहा गया कि भाजपा की ओर से 5 दिसंबर को रैली प्रस्तावित है। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं सहित देशभर से करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। याचिका में कहा गया कि कोरोना का नया वेरिएंट कई देशों में आ चुका है। यह पुराने वेरियंट से कई गुणा घातक और फैलने वाला है। याचिका में कहा गया कि रैलियों के आयोजन से कोरोना बढ़ने की पूरी संभावना है। कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के चलते इसकी तीसरी लहर आने की भी संभावना हो गई है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा रैली का आयोजन लोगों की जान कीमत पर किया जा रहा है और यह रैलियां लोगों के जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है। याचिका में गुहार की गई है की रैलियों के आयोजन पर रोक लगाई जाए।
Comment List