मुख्यमंत्री गहलोत ने बीकानेर को दी कई सौगातें, बोले- सरकार ने तीसरी लहर के लिए कर ली काफी तैयारी

मुख्यमंत्री गहलोत ने बीकानेर को दी कई सौगातें, बोले- सरकार ने तीसरी लहर के लिए कर ली काफी तैयारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बुधवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रही और तीसरी वेव आने की संभावना है। इसके लिए सरकार ने अब तक काफी तैयारी कर ली है। पीएचसी और सीएचसी को मजबूत किया जा रहा है। महामारी का मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बुधवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रही और तीसरी वेव आने की संभावना है। इसके लिए सरकार ने अब तक काफी तैयारी कर ली है। पीएचसी और सीएचसी को मजबूत किया जा रहा है। महामारी का मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा। गहलोत बीकानेर में वीसी के जरिए कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम में गहलोत बोल रहे थे। उन्होंने बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता को निर्देश दिए कि इस काम में पहले भी बहुत देरी हो चुकी है, लेकिन अब देरी नहीं होनी चाहिए। पीबीएम अस्पताल में अब समय पर काम होना चाहिए। गहलोत ने बीकानेर कलेक्टर को नवाचार के लिए बधाई दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से कहा कि आप दिल्ली जाए तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात करें। आप वहां हमारे वकील बनकर बात करना और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से राजस्थान के लिए पर्याप्त वैक्सीन को उपलब्ध कराने की मांग करना। प्रदेश वैक्सीनेशन में हमेशा अव्वल रहा है। अगर समय पर वैक्सीन नहीं मिलेगी, तो सेंटर बंद करने पड़ेंगे। 

 

गहलोत ने चिरंजीवी योजना को लेकर कहा कि मई में 62 हजार से अधिक लोगों ने लाभ लिया। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वेलोड्रम की पुरानी मांग को अब पूरा किया जा रहा है। बीकानेर ने देश को शानदार साइकिलिस्ट दिए। सरकार ने आउटऑफ टर्न नौकरी देने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को नौकरी दी जाती है। खिलाड़ियों को सीधे डिप्टी एसपी बनाए जा रहा है। पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है। एक उद्यमी एक खेल योजना का भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, जलदाय मंत्री बी डी कल्ला और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
दूसरे आरोपी मनीष मीणा को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 अलग-अलग टीम प्रयास कर रही है।
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म