रामकेश मीणा के बयान पर इंद्राज गुर्जर का पलटवार, कहा- सचिन पायलट बाहरी नहीं, भारी है
निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के सचिन पायलट को बाहरी बताने के बयान पर पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर ने पलटवार किया है। गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए रामकेश मीणा के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि पायलट बाहरी नहीं, भारी है।
जयपुर। निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के सचिन पायलट को बाहरी बताने के बयान पर पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर ने पलटवार किया है। गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए रामकेश मीणा के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि पायलट बाहरी नहीं, भारी है। अक्सर ताकतवर के खिलाफ कमजोर लोग समूह बनाते हैं। जंगल में शेर के खिलाफ गीदड़ समूह बनाते हैं, लेकिन सभी गीदड़ मिलकर भी शेर का शिकार नहीं कर पाते हैं।
गौरतलब है कि विधायक रामकेश मीणा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बाहरी नेता बताते हुए कई आरोप लगाए थे और आलाकमान से पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी। जिसके बाद पायलट समर्थक विधायक आक्रोशित हुए और जबावी हमले शुरू कर दिए।
Comment List