रैली, सावे समाप्त, अब दिख रहा कोरोना का असर, दो बच्चों सहित 11 पॉजिटिव मिले : कोरोना के मामले फिर से बढ़ना ओमिक्रॉन के बीच बड़ा खतरा
विशेषज्ञों का मानना, भीड़ भरे कार्यक्रमों के बाद 15 दिन होते हैं महत्वपूर्ण
जयपुर। जयपुर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच हाल ही में राज्य सरकार ने लाखों की भीड़ भरी एक बड़ी रैली की, शादियां हो रही हैं, कई बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच गुरुवार को जयपुर में 11 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं और इनमें दो बच्चे भी हैं। विशेषज्ञों का भी मानना है कि किसी भी भीड़ भरे बड़े आयोजन के बाद उसका असर आने वाले 10 से 15 दिनों में दिखाई देता है और कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जाती है। इसका असर गुरुवार को दिखाई भी दिया और कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ गए। एक तरफ डब्ल्यूएचओ बार-बार यह चेतावनी दे रहा है कि आॅमिक्रोन वैरिएंट बेहद खतरनाक है और हमें कोरोना प्रोटोकॉल की हर हाल में पालना करनी होगी, लेकिन बावजूद इसके चुनावी सीजन में सब कुछ ताक पर रखकर खुलेआम प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे में प्रदेश सहित जयपुर में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी हालात काबू में है लेकिन लापरवाही बदस्तूर रही तो हालात बेकाबू भी हो सकते हैं।
यहां मिले संक्रमित
गुरुवार को जिले में अजमेर रोड से 2, मानसरोवर से 2, बस्सी से 1, इंदिरा गांधी नगर से 1, जामडोली से 1, मालवीय नगर से 1, मानसरोवर से 1, प्रतापनगर से 1 केस पॉजिटिव मिला है। वहीं एक मरीज का एड्रेस ही चिकित्सा विभाग को नहीं मिल पाया। इन नए मरीजों के साथ ही जयपुर में अब कोरोना के कुल मरीज बढ़कर एक लाख 88 हजार 155 हो गए हैं। वहीं एक्टिव केस अब घटकर 115 हो गए हैं।
प्रदेश में कोरोना के 26 नए रोगी और मिले
प्रदेश में गुरुवार को 26 कोरोना के नए रोगी सामने आए हैं। इनमें जयपुर में 11, जोधपुर में 6, बाड़मेर में 3, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर में 2-2 नए रोगी सामने आए हैं। नए रोगियों के मुकाबले 19 मरीज ही रिकवर हुए है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 267 जा पहुंची है। गुरुवार को प्रदेश में कहीं कोई मौत कोरोना से नहीं हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव केस जयपुर में 115 हैं।
Comment List