लो फ्लोर बसों के दूसरे दिन भी थमें रहे पहिये
जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) के कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर विद्याधर नगर, टोडी डिपो, बगराना डिपो के बाहर चल रही हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी
जयपुर। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) के कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर विद्याधर नगर, टोडी डिपो, बगराना डिपो के बाहर चल रही हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके चलते बसों का संचालन नहीं होगा। इन दो दिनों की हड़ताल से जेसीटीएसएल प्रशासन को करीब 50 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। कर्मचारी यूनियन के साथ आज भी वार्ता होने की संभावना है।
यूनियन नेता विपिन चौधरी ने बताया कि 9 सूत्री मांगों में कर्मचारियों की प्रमुख मांग 7वां वेतनमान, बकाया एरियर का भुगतान करना, ऑफिस में लगे चालक परिचालकों को रूट पर चलाना सहित अन्य मांगे है। मांगों को लेकर गुरुवार से को हड़ताल की जा रही है। इसके चलते बसों का संचालन नहीं होगा।
Comment List