वैक्सीन कचरे में मिलने की ऑडिट भी करवा लीजिए, समाधान सियासत से नहीं, प्रबंधन से होता है: सतीश पूनिया
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर ऑक्सीजन, इंजेक्शन और वैक्सीन का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाधान सियासत से नहीं, प्रबंधन से होता है।
जयपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर ऑक्सीजन, इंजेक्शन और वैक्सीन का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाधान सियासत से नहीं, प्रबंधन से होता है। पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए 'राजस्थान में टीके की बर्बादी, कचरे में मिली 500 वायल' खबर को पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसकी भी ऑडिट करवा लीजिए। सियासत से नहीं, प्रबंधन से समाधान होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और वैक्सीन का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाए, नतीजा लोग अस्पतालों के दरवाजे पर मरते रहे, क्या इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी। राज्य की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शायद ही कोई दिन गुजरता है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप नहीं लगाते। वैक्सीन की कमी पर दिखावटी चिंता करने वाले अब इस खबर पर क्या कहेंगे। राज्य के हिस्से की वैक्सीन की 2500 डोज कचरे में क्यों फेंकी। राठौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी में जनता सुरक्षित रहे, इसके लिए केंद्र सरकार वैक्सीन की निरंतर आपूर्ति कर रही है, लेकिन दुर्भाग्य है कि वैक्सीनेशन में भी कांग्रेस सरकार राजनीति का अवसर ढूंढकर, अपनी कमियों एवं कुप्रबंधन पर पर्दा डालकर जनता को गुमराह और केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है।
Comment List