सहकारिता विभाग की रिपोर्ट में उत्तम श्रेणी में रहे भण्डार एवं कॉनफैड

सहकारिता विभाग की रिपोर्ट में उत्तम श्रेणी में रहे भण्डार एवं कॉनफैड

कोरोनाकाल के बाद निजी बाजारों में चहल-पहल के साथ कारोबार भी बढ़ रहा है, लेकिन सहकारिता के उपभोक्ता होलसेल भण्डार पटरी पर नहीं आ रहे है।

जयपुर। कोरोनाकाल के बाद निजी बाजारों में चहल-पहल के साथ कारोबार भी बढ़ रहा है, लेकिन सहकारिता के उपभोक्ता होलसेल भण्डार पटरी पर नहीं आ रहे है। लक्ष्य के मुताबिक द्वितीय त्रैमास में राज्य के केवल टोंक भण्डार एवं कॉनफैड ने ही उत्तम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है, जबकि करीब 24 भण्डारों की ओर से अनियंत्रित वस्तुओं की 80 प्रतिशत से कम लक्ष्यों की भी पूर्ति नहीं कर सके है।

सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कॉनफैड एवं सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डारों की समीक्षा में कुल व्यवसाय की पूर्ति का प्रतिशत 184.22 रहने का एक मात्र कारण कॉनफैड की ओर से किया अनियंत्रित उपभोक्ता व्यवसाय है। राज्य के अधिकांश भण्डारों की ओर से किया गया व्यवसाय संतोषपद्र नहीं है। सवाईमाधोपुर भण्डार की ओर से मात्र 11.89 प्रतिशत, करौली की ओर से 35.57 प्रतिशत, बारां भण्डार की ओर से 46.98 प्रतिशत, डूंगरपुर भण्डार ने 39.25 प्रतिशत, प्रतापगढ़ भण्डार की ओर से 40.29 प्रतिशत, जैसलमेर भण्डार की ओर से 48.26 प्रतिशत लक्ष्यों की ही पूर्ति की गई है, जो कि 50 प्रतिशत से भी कम है।

असंतोषप्रद श्रेणी में ये भण्डार
कोटा खण्ड के भण्डार कोटा, बारां, बूंदी, अजमेर खण्ड में अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, भरतपुर खण्ड में भरतपुर, अलवर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, बीकानेर खण्ड में बीकानेर व चूरू, जयपुर खण्ड में दौसा व झुंझुनूं, उदयपुर खण्ड में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ तथा जोधपुर खण्ड में जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही व जालौर भण्डार शामिल है।

भण्डारों का वार्षिक लक्ष्य 1164.67 करोड़
राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर एवं राज्य में कार्यरत सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डारों को वर्ष 2021-22 में कुल 1164.67 करोड़ की उपभोक्ता सामग्री वितरण के लक्ष्य निर्धारित किए थे। इन लक्ष्यों में नियंत्रित वस्तुओं के लिए 36.36 करोड़ एवं अनियंत्रित वस्तुओं के लिए 1128.31 करोड़ की उपभोक्ता सामग्री के लक्ष्य सम्मिलित है। द्वितीय त्रैमास में उपभोक्ता संघ एवं भण्डारों की ओर से 3.64 करोड़ की नियंत्रित एवं 1039.27 करोड़ की अनियंत्रित कुल 1042.91 करोड़ की उपभोक्ता सामग्री का वितरण किया गया है।

अब ये निर्देश
विभाग ने सभी अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने इन भण्डारों के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। संतोषप्रद एवं असंतोषप्रद श्रेणी के भण्डारों की ओर से व्यवसाय को बहुआयामी बनाने के भी प्रयास किए जाए। इसके लिए कार्य योजना तैयार करें।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही
राज्यसभा में सभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में मीडिया में आयी रिपोर्टों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के...
बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
रोडवेज में होगी 500 कर्मचारियों की भर्ती
फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 
भगदड़ मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे का चूहों ने कुतरा पैर, इलाज के दौरान मौत 
आईटी फेस्ट मोजेक मोंटेज का शुभारम्भ, देश के 25 कॉलेज ले रहे है हिस्सा