कोल इंडिया से 23 रैक कोयला रवाना
पिछले दो दिन में 23 रैक कोयला रवाना हो गया
प्रदेश में कोयला संकट के बीच कोल इंडिया से राज्य के बिजलीघरों के लिए पिछले दो दिन में 23 रैक कोयला रवाना हो गया। इस कोयला आपूर्ति से विद्युत उत्पादन निगम की तकनीकी कारणों से बंद छह इकाइयों में से कोटा की तीन इकाइयां शुरू हो जाएगी।
जयपुर। प्रदेश में कोयला संकट के बीच कोल इंडिया से राज्य के बिजलीघरों के लिए पिछले दो दिन में 23 रैक कोयला रवाना हो गया। इस कोयला आपूर्ति से विद्युत उत्पादन निगम की तकनीकी कारणों से बंद छह इकाइयों में से कोटा की तीन इकाइयां शुरू हो जाएगी। ऊर्जा विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के बिजली तापगृहों को जरूरत के अनुसार कोयला मिलना शुरू हो गया है। कोल इंडिया से कोयले की 11 रैक और कोल ब्लॉक से 12 रैक आपूर्ति की गई।
कोल इंडिया की एनसीएल से 4 एसईसीएल से दो, रोड कम रेल मार्ग से पांच रैक की आपूर्ति हुई। इससे पहले वाले दिन कोयले की 22 रैक आपूर्ति की गई थी। प्रदेश में पिछले दस दिनों से औसतन 22.8 रैक हासिल हो रही हैं। लगातार कोयला मिलने से कई इकाइयों को बंद करने की नौबत नहीं बन पा रही। एनटीपीएस की दादरा इकाई से 179 मेगावाट बिजली की आपूर्ति भी शुरू हो गई। विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा के अनुसार नियमित देखरेख की वजह से कोटा थर्मल की 110 मेगावाट और 210 मेगावाट इकाइयों में रविवार देर रात तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल की 660 मेगावाट इकाई में सोमवार से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। कोटा की एक अन्य 195 मेगावाट यूनिट में उत्पादन करने में जुटे हुए हैं। विद्युत उत्पादन निगम की 17 में से केवल दो इकाइयों में तकनीकी कारण से उत्पादन शुरू होने में ज्यादा समय लगेगा।
Comment List