5 दिसंबर को भाजपा कार्यसमिति की बैठक, अमित शाह होंगे शामिल, जनप्रतिनिधियों से भी होगा संवाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे।
जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे। शाह जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि इसी दिन शाम को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित जन प्रतिनिधि सम्मेलन में भी वे हिस्सा लेंगे और भारतीय जनता पार्टी के पंचायत समिति सदस्यों ,पार्षदों ,जिला परिषद के सदस्यों ,निकायों के अध्यक्षों, महापौर, विधायकों और सांसदों से सीधा संवाद करेंगे।
शाह का होगा भव्य स्वागत:
अमित शाह के स्वागत की तैयारियां भी भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दी है। शाह एयरपोर्ट से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा रेला भी उनके साथ एयरपोर्ट से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक उन्हें लेकर आएगा।
Comment List