Oneness with the Universe अर्थात 'ब्रह्मांड के साथ एकाकार हो जाना' आध्यात्म कार्यक्रम कल

Oneness with the Universe अर्थात 'ब्रह्मांड के साथ एकाकार हो जाना' आध्यात्म कार्यक्रम कल

रोटरी क्लब जयपुर साउथ की ओर से होगा आयोजन

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर साउथ की ओर से मंगलवार को Oneness with the Universe अर्थात 'ब्रह्मांड के साथ एकाकार हो जाना' आध्यात्म कार्यक्रम 19 अक्टूबर को सांय 6:30 बजे भवानी सिंह रोड पर स्थित वेदा पाणिग्रह के विशाल हॉल में भारतवर्ष की ख्याति प्राप्त ज्योतिर्विद, मंत्रज्ञा, भारत निर्माण सम्मान की धारक  गुरु मां निर्मला सेवानी के सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश की अनेक हस्तियां शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में रोटरी क्लब जयपुर साउथ के तत्वाधान में आयोजित है।

 गुरु मां निर्मला सेवानी ने बताया कि अगर हमें सही मार्गदर्शन मिले तो शरद पूर्णिमा के समय जब चांद अमृत वर्षा करता है और प्रकृति की छटा अद्भुत अनुपम रहती है, तब तारों की छांव में और चंद्रमा की रोशनी में हम स्वयं को इस ब्रह्मांड के साथ एकाकार कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गुरु पूर्णिमा का सुखद खगोलीय संयोग धन लाभ प्राप्त करने के लिए, ईश्वर की आराधना के लिए, सुख एवं शांति के लिए, ज्ञान अर्जित करने के लिए सर्वथा उपयुक्त है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए निर्मला सेवानी जी जोकि एक मेडिटेशन एक्सपर्ट भी हैं, इस दिन सांय काल के समय संयुक्त रूप से मंत्रमय मेडिटेशन करवाएंगी।

रोटरी क्लब जयपुर साउथ के अध्यक्ष से हर्ष चौधरी ने बताया की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर सत्येंद्र पाल सिंह बक्शी, सरिता सरवरिया,  अमित त्यागी, रत्नेश कश्यप, अजय काला, डॉक्टर बलवंत सिंह चिराना इस  मौके पर जयपुर में शिरकत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर शहर के लगभग डेढ सौ गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और इस अद्भुत आध्यात्मिक एवं सुख प्रदायिनी गतिविधि का लाभ उठाएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं