बीसलपुर बांध में डूब क्षेत्र में आई कृषि भूमि होगी अवाप्त
पानी उपलब्ध करवाया जाता है
जल संसाधन विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए धारा-4 की प्रक्रिया शुरू की है।
जयपुर। बीसलपुर बांध में आरएल 315.50 मीटर पानी आने के बाद डूब क्षेत्र में आई कृषि भूमि अवाप्त होगी। डेम के ओवर फ्लो होने पर 34 दिन में 31.4 टीएमसी पानी छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए धारा-4 की प्रक्रिया शुरू की है।
अतिरिक्त कलेक्टर को अवाप्ति की जिम्मेदारी
जल संसाधन विभाग के उप सचिव एवं प्राधि. सहायक मुकेश कुमार गुप्ता ने भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की धारा-3जी एवं राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अन्तर्गत अतिरिक्त कलेक्टर पुनर्वास एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी बीसलपुर परियोजना देवली भूमि अवाप्ति अधिकारी होंगे। पीने के लिए 16.20 टीएमसी पानी रिजर्व: डेम की भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है, जिसमें जलदाय विभाग को पेयजल के लिए 16.20 टीएमसी पानी उपलब्ध होता है। इसके अलावा 80 हैक्टेयर सिंचाई के लिए किसानों को आठ टीएमसी पानी उपलब्ध करवाया जाता है, उसके बाद अजमेर, टोंक-उनियारा की सप्लाई की जा रही है। करीब एक हजार एमएलडी पानी सप्लाई बांध से हो रहा है।
अब तक कब-कब ओवरफ्लो हुआ बांध
बीसलपुर बांध अब तक सात बार ओवरफ्लो हुआ है। पहली बार बीसलपुर के 2004 में ओवरफ्लो होने पर गेट खोले गए, जब 26 टीएमसी पानी छोड़ा गया। दूसरी बार 2006 में 43 टीएमसी , 2014 में 11 टीएमसी, 2016 में 135 टीएमसी पानी छोड़ा गया। 2016 में पहली बार बांध के सभी गेट खोले गए। इसके बाद अब तक ओवरफ्लो होने पर एक साथ सभी गेट नहीं खोले गए।
Comment List