बीसलपुर ओवरफ्लो, रोजाना बहाया जा रहा करोड़ों लीटर पानी, फिर भी शहर के कई हिस्से प्यासे
बांध से शहर को रोजाना 52 करोड़ लीटर सप्लाई का दावा फेल
बारिश थमने के बाद शहर में गर्मी तेज हो गई और करीब एक सप्ताह से शहर के 60 प्रतिशत इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है।
जयपुर। एक ओर जहां राजधानी जयपुर सहित अजमेर, टोंक सहित आसपास के कई शहरों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हो गया है और एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से बांध के गेट खोलकर पानी की बनास नदी में निकासी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बांध के ओवरफ्लो होने के बाद भी राजधानी जयपुर की कई कॉलोनियों में पानी का संकट बना हुआ है।
हालात ऐसे हैं कि बारिश थमने के बाद शहर में गर्मी तेज हो गई और करीब एक सप्ताह से शहर के 60 प्रतिशत इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। वहीं जलदाय के इंजीनियर शहर में प्रतिदिन बीसलपुर सिस्टम से 52 करोड़ लीटर सप्लाई का दावा कर रहें हैं, जोकि धरातल पर फेल होता नजर आ रहा है।
शहर के पृथ्वीराज नगर, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, बरकत नगर, महेश नगर, जामडोली, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, आगरा रोड की कॉलोनियां, परकोटा और सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाकों में लोगों को पर्याप्त प्रेशर से पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में लोग महंगी दरों पर पानी के टैंकर मंगा रहे हैं।
बढ़ती मांग से बिजली सिस्टम भी फेल
शहर में जहां पानी का संकट है वही दूसरी ओर बिजली सिस्टम भी पस्त हो गया है। इन दिनों शहर में फिर से बढ़ी तेज गर्मी के कारण जहां बिजली की डिमांड भी बढ़ गई वहीं दीवाली मेंटिनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। एकाएक बढ़ी गर्मी के कारण शहर में विद्युत की मांग भी तेज हो गई है।
पिछले एक सप्ताह में शहर में प्रतिदिन 200 मेगावाट से अधिक बिजली की मांग बढ़ी है। फिलहाल शहर में करीब 1200 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की जा रही है जबकि अगस्त में यह मांग प्रतिदिन 800 से 1000 मेगावाट के बीच थी। गर्मी के कारण कूलर, पंखे और एसी का उपयोग भी बढ़ गया है।
Comment List