भाजपा ने स्वार्थ की सियासत में शहीद के परिवारों को भी नहीं बख्शा: डोटासरा
वीरांगनाओं को बहलाकर, फुसलाकर उन्हें सियासी मोहरा बनाया
वीरांगना किस तकलीफ से गुजर रही हैं, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना के साथ जो धोखाधड़ी और अत्याचार हुआ, क्या भाजपा नेता उसकी जिम्मेदारी लेंगे?
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भाजपा ने स्वार्थ की सियासत में शहीद के परिवारों को भी नहीं बख्शा। वीरांगनाओं को बहलाकर, फुसलाकर उन्हें सियासी मोहरा बनाया, जिसकी कीमत आज वो परिवार चुका रहे हैं। भाजपा नेताओं ने नियमा विरुद्ध वीरांगना का हक व अनुकंपा नौकरी देवर को देने की अनुचित मांग की। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए वीरंगनाओं को उकसाया और सड़क पर बैठाकर प्रदर्शन व तमाशा किया।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कांग्रेस सरकार कभी भी शहीद की पत्नी का हक, आर्थिक अनुदान एवं नौकरी देवर को देने के पक्ष में नहीं रही, लेकिन भाजपा ने वीरांगनाओं को सियासी ढाल बनाकर ओछी राजनीति की। डोटासरा ने कहा कि आज पुलवामा के शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना अपने देवर पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगा रही हैं। वीरांगना किस तकलीफ से गुजर रही हैं, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना के साथ जो धोखाधड़ी और अत्याचार हुआ, क्या भाजपा नेता उसकी जिम्मेदारी लेंगे?
Comment List