अक्टूबर में हो सकते हैं राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
विधानसभा के 9 माह के कार्यकाल में ही दो विधायकों की हुई मृत्यु, 5 सीट्स पहले से है खाली
जानकारी के अनुसार इन सात सीटों पर अक्टूबर माह में चुनाव हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान के उपचुनाव की तारीख की तय की जा सकती है।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा गठन के बाद कल 7 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के पद खाली हुए हैं। पांच विधानसभा क्षेत्र खींवसर, चौरासी, झुंझुनू, दौसा और देवली उनियारा की विधानसभा सीटें लोकसभा चुनाव में खाली हुई है। इन विधानसभा सीटों के कांग्रेस के विधायक सांसद बनकर लोकसभा पहुंच गए हैं।
वहीं दो विधानसभा सीटों पर विधानसभा कार्यकाल में विधायकों की अब तक मृत्यु हो चुकी है । सलूंबर के भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा की हृदय गति रुकने से अभी एक माह पर की मौत हुई थी। वही एक दिन पहले रामगढ़ के विधायक जुबेर खान की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार से अब राजस्थान में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं।
जानकारी के अनुसार इन सात सीटों पर अक्टूबर माह में चुनाव हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान के उपचुनाव की तारीख की तय की जा सकती है।
Comment List