COMPUTER शिक्षकों की भर्ती की मांग को लकेर बेरोजगारों का अनोखा प्रदर्शन
बेरोजगार ने अमर जवान ज्योति पर राजीव गांधी का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन किया
जयपुर। 10हजार कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर अमर जवान ज्योति पर मंगलवार को तीसरे दिन में बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान बेरोजगारों ने सरकार से कंप्यूटर शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी रहेगी गुहार लगाई और कहा कि बेरोजगार पिछले 5 महा से घोषणा के बाद से विज्ञप्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में बेरोजगार एक बार फिर विरोध प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। मंगलवार को बेरोजगार ने अमर जवान ज्योति पर राजीव गांधी का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बेरोजगारों ने कहा कि राजीव गांधी का सपना प्रदेश को आईटी में आगे ले जाने का है। लेकिन सरकार पिछले 5 माह से अब तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10,000 से अधिक पदों पर कंप्यूटर के शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी नहीं किया है। ऐसे में बेरोजगार विरोध करने में लगे हुए है।
Comment List