रोडवेज के डिपो में पकड़ा डीजल चोर गिरोह
खाली बस को वापस डिपो लाकर खड़ी कर देते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी चालक जयपुर डिपो से अनुबंधित बसों से डीजल चोरी करते थे। इसके बाद खाली बस को वापस डिपो लाकर खड़ी कर देते थे।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों से डीजल चोरी करते हुए 2 लोगो को पकड़ा है। जयपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक प्रतीक शर्मा ने बताया कि डीजल चोरी के मामले में चिरंजीलाल और पूरण नाम के दो लोगों को पकड़ा है। इसमें अनुबंधित बस चालकों की मिलीभगत की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी चालक जयपुर डिपो से अनुबंधित बसों से डीजल चोरी करते थे। इसके बाद खाली बस को वापस डिपो लाकर खड़ी कर देते थे। रोड़वेज प्रशासन ने दोनों डीजल खरीददार लोगों को पकड़ा है। उन्होंने कई चालकों के नाम लिए है, जिन्हें रोडवेज प्रशासन अब ब्लैक लिस्ट करेगा। इस संबंध में विधायकपुरी थाने में शिकायत दी गई है।
Tags: Diesel
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Nov 2025 18:33:49
माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग कर 55300...

Comment List