बाबा सिद्दीकी के निधन पर गहलोत, पायलट ने जताया दुख, बोले- अपराधियों के सामने सरेंडर है सरकार
ईश्वर परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे
नेताओं ने कहा है कि सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या की ख़बर बेहद दु:खद है। इस कठिन समय में परिवारजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।
जयपुर। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दुख जताया है। नेताओं ने कहा है कि सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या की ख़बर बेहद दु:खद है। इस कठिन समय में परिवारजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। ईश्वर परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे।
डोटासरा ने कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है, सरकार अपराधियों के सामने सरेंडर है। पायलट ने कहा है कि महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। सरेआम गोलीबारी एवं हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
Comment List