राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा जेम स्टोन शो
बूथ आवंटन RIC में संपन्न हुआ
JAGS इस बार दो हॉल में आयोजित किया जाएगा, एक में तैयार माल और दूसरे में खरड़ प्रदर्शित की जाएगी।
ब्यूरो नवज्योति जयपुर। ज्वेलर्स एसोसिएशन GemStone Show (JAGS) का 26वां संस्करण आगामी 19 अक्टूबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित किया जाएगा।
इस शो के लिए बूथ आवंटन RIC में संपन्न हुआ, जिसमें 99 प्रतिभागियों को 125 बूथों का आवंटन किया गया। नए शो स्थल को देखकर एग्जिबिटर्स में खासा उत्साह था।
JAGS इस बार दो हॉल में आयोजित किया जाएगा, एक में तैयार माल और दूसरे में खरड़ प्रदर्शित की जाएगी।
बूथ आवंटन के दौरान अध्यक्ष आलोक सौंखिया, मानद मंत्री नीरज लुणावत, उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल मंगोड़ी वाला, JAGS संयोजक अभिषेक सांड़, निर्मल बरडिया, डी पी खंडेलवाल, अशोक माहेश्वरी, पंकज सोंखिया, महावीर डागा, गोविंद गुप्ता एवं संजय काला उपस्थित रहे।
इसके अलावा JAGS उपसमिति के समस्त सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में JAGS के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
Comment List