पिंकसिटी में डबल मर्डर: भाई-बहन की हत्या कर पड़ोसी पहुंचा थाने, कहा, ''मैंने दोनों को मारा''
मृतक भाई बहन और उनका परिवार डिग्गी मालपुरा का रहने वाला है
हत्यारा गुलशन भी डिग्गी मालपुरा का रहने वाला है और यहां इस परिवार के पास में रह रहा था।
जयपुर। सदर थाना इलाके के हसनपुरा में नहरों का मोहल्ला स्थित एक मकान में रहने वाले परिवार के भाई-बहन को पड़ोसी युवक गुलशन ने हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक थाने पहुंच गया और बोला कि मैंने भाई-बहन को मार दिया है। मृतक भाई-बहन और उनका परिवार डिग्गी मालपुरा का रहने वाला है और यहां उनके माता-पिता नौकरी करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की सहायता से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि सुबह गुलशन नाम का युवक थाने पहुंचा और उसने कहा कि मैंने मेरे पड़ोस में रहने वाले भाई-बहन की हत्या कर दी है इसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वारदात के दौरान मृतक भाई-बहन के माता-पिता काम पर गए थे और गुलशन मौका पाकर मकान में घुस गया और हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इन दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, झगड़े के बाद गुलशन ने वारदात को अंजाम दिया। गुलशन भी डिग्गी मालपुरा का रहने वाला है और यहां इस परिवार के पास में रह रहा था।
एक तरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम
जयपुर के हसनपुरा में हुए दोहरे हत्याकांड के पिछे कारण पुलिस जांच के बाद खुलासा करेगी। लेकिन यहां हम बता दे कि आरोपी गुलशन ने एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया है। गुलशन मृतका से एक तरफा प्यार करता था। प्यार के इजहार को लेकर मृतक और गुलशन में पहले भी झगड़ा हुआ था। गुलशन मौका पाकर बुधवार को वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद गुलशन ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर हत्या करने की बात बताई।
Comment List