वाहन रैली से भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत

वाहन रैली से भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत

श्रीअग्रसेन की 5148वीं जयंती के अवसर पर पंच दिवसीय कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए आमंत्रण यात्रा के रूप में वाहन रैली का आयोज़न किया गया।

जयपुर। श्रीअग्रवाल समाज समिति जयपुर के तत्वावधान में भगवान श्रीअग्रसेन की 5148वीं जयंती के अवसर पर पंच दिवसीय कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए आमंत्रण यात्रा के रूप में वाहन रैली का आयोज़न किया गया। अग्रवाल समाज समिति जयपुर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला ने बताया यह रोड शो करीब 5 किलोमीटर का था। जिसमें करीब 850 फोर व्हीलर एवं 450 टू व्हीलर वाहन सम्मिलित हुए।

समारोह के अध्यक्ष सीए ओपी अग्रवाल व चंद्रप्रकाश भाड़े वाला ने बताया कि यह रोड शो आज तक के इतिहास का सबसे सुंदर व एतिहासिक रहा । समाज के प्रति लोगों में एक चेतना जागृत हुई । रोड का समापन अग्रवाल समाज के नव निर्माणाधीन सामुदायिक भवन पर हुआ। जिसमें सभी अग्र बंधुओं को यह जानकारी दी गई की नव निर्माणाधीन भवन में लगभग 100 कमरे व तीन बैंकट हॉल बनेगा। 

वाहन रैली विद्याधर नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर अग्रसेन हॉस्पिटल चौराहा, शिव शक्ति पैराडाइज चौराहा, नेशनल हैंडलूम चौराहा ,दाना शिवम हॉस्पिटल चौराहा, जन आर मार्ट चौराहा ,बियानी कॉलेज, अग्रवाल कैटरर्स चौराहा , टी पीएस चौराहा, अंबाबाड़ी सर्किल, मूमल रेस्टोरेंट ,चोमू पुलिया सर्किल ,भवानी निकेतन, ढेहर का बालाजी बस स्टैंड, तीन दुकान, मुरलीपुरा ,अलका टॉकीज चौराहा, मुरलीपुरा चौराहा, अग्रसेन सर्किल होते हुए निर्माण अधीन अग्रसेन सामुदायिक केंद्र पर पहुंची। इस आमंत्रण यात्रा को सफल बनाने के लिए अग्रवाल समाज समिति विद्याधर नगर ,अग्रवाल समाज समिति शास्त्री नगर अग्रवाल समाज समिति , ढेहर के बालाजी नगर, अग्रवाल समाज समिति मुरलीपुरा, अग्रवाल समाज समिति नेहरू नगर ,पानीपेच, अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा इंडस्ट्री एरिया, अग्रवाल समाज समिति हरयाणा, अग्रवाल समाज समिति झोटवाड़ा एवं प्रदेश अग्रवाल महासभा ने अपना सहयोग दिया । 

वाहन रैली का विधायक बालमुकुंद आचार्य , कार्यकारी महापौर कुसुम यादव के अलावा अन्य प्रशासनिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके अलावा रैली में भी साथ चलकर अपनी समाज के प्रति सहभागिता दिखाई। वाहन रैली में जहां अग्रसेन भगवान के जयकारे गूंज रहे थे वहीं दूसरी ओर सभी गाड़ियों पर ध्वज पताका लहरा रही थी । वाहन यात्रा में शामिल भगवान अग्रसेन जी के रथ की आरती जगह-जगह श्रद्धालुओं ने उतारी व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके साथ-साथ बाहर रैली की शुरुआत 1100 दीपों की महा आरती के साथ हुई।  वाहन या रैली के मार्ग में ऐसा लग रहा था जैसे भगवान अग्रसेन स्वयं प्रकट हो गए हो। भगवान अग्रसेन के जयकारे गूंज रहे थे  प्रातः काल की बेला ऐसे लग रही थी जैसे सभी अपना धर्म जाति भूलकर इस वाहन रैली के स्वागत में उमड पड़े।

Read More लेडीज क्लब ने बाल मेला किया सेलिब्रेट

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके