राजकॉप सिटीजन ऐप में महिला सेफ्टी का नया फीचर : नीड हेल्प पर अपनी परेशानी बताने से तुरंत मिलेगी पुलिस सहायता

एक बार के लिए 112 हो सकता है बिजी, लेकिन फेल नहीं होगा नीड हेल्प ऑप्शन

राजकॉप सिटीजन ऐप में महिला सेफ्टी का नया फीचर : नीड हेल्प पर अपनी परेशानी बताने से तुरंत मिलेगी पुलिस सहायता

80 महिला कर्मी कमिश्नरेट में बैठाई जाएंगी जो नीड हेल्प पर आने वाली हर शिकायत को सुनेंगी और पीड़ित तक पुलिस पहुंचाएगी।

जयपुर। यदि कोई महिला कहीं परेशानी में फंसी हैं या पुलिस से कोई अन्य सहायता चाहती हैं तो आप अपने मोबाइल में तुरंत ‘राजकॉप सिटीजन’ ऐप डाउनलोड कर लीजिए। इससे आपको पुलिस की तुरंत सहायता मिलेगी। एक बार के लिए हो सकता है पुलिस का कन्ट्रोल रूम नम्बर 112 बिजी हो या तकनीकी खामी हो लेकिन राजकॉप सिटीजन ऐप में महिला सेफ्टी का नया फीचर ‘नीड हेल्प’ फेल नहीं होगा और आपके पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचाई जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह नया फीचर शुरू कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह रहेगी कि आपका मैसेज तुरंत पुलिस को मिलेगा और आपकी सहायता के लिए आने वाली पुलिस टीम की लोकेशन भी आपको दिखेगी। 

‘नीड हेल्प’ ऐसे है मजबूत
नीड हेल्प से हर पीड़ित को मदद मिले, इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारियों और गाड़ियों से सिस्टम को मजबूत किया है। अभी वर्तमान में 112 और चेतक कुल 600 हैं। 400 गाड़ियां और दी जाएंगीं। इस तरह कुल एक हजार गाड़ियां हर समय फील्ड में तैनात रहेंगी जो पीड़ित की शिकायत मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित को न्याय और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। इनके अलावा 80 महिला कर्मी कमिश्नरेट में बैठाई जाएंगी जो नीड हेल्प पर आने वाली हर शिकायत को सुनेंगी और पीड़ित तक पुलिस पहुंचाएगी।

राजकॉप सिटीजन एप ऐसे करें डाउनलोड
प्ले स्टोर पर जाकर राज कॉप सिटीजन ऐप डाउनलोड करें। एसएसओ आईडी के जरिए लॉगइन करें। इसमें महिला सुरक्षा फीचर में नीड हेल्प का ऑप्शन क्लिक करना होगा। इसमें अपनी समस्या बतानी होगी। इसके बाद 1090 कन्ट्रोल रूम से एक नोटिफिकेशन आएगा और आपकी शिकायत स्वीकृत होगी। इसके बाद पुलिस टीम आपके पास पहुंचेगी। 

कम्यूनिटी पुलिसिंग से मिलेगी मजबूती
प्रदेश में कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत 90 हजार सीएलजी सदस्य हैं। 40 हजार पुलिस मित्र, 31 हजार ग्राम रक्षक और 22 हजार सुरक्षा सखी हैं। इस तरह कुल 1.83 लाख लोेग हैं जो पुलिस थानों से सीधे सम्पर्क में है। नीड हेल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ये सभी लोग राज कॉप ऐप डाउनलोड करवाएंगे और इसके लाभ के बारे में जानकारी देंगे। इससे महिलाएं जागरूक होंगी और अपनी परेशानी तुरंत पुलिस को बता सकेंगी। 

Read More राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक

स्कूल कॉलेज में दिया जाएगा प्रशिक्षण
एडीजी मीणा ने बताया कि नीड हेल्प के बारे में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने वाली महिलाएं स्कूल और कॉलेज में जाकर बालिका, महिलाओं एवं स्कूल कॉलेज के स्टाफ के मोबाइल में राजकॉप सिटीजन ऐप डाउनलोड कराएंगे और इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। पीड़ित महिलाओं की तुरंत मदद के लिए राज कॉप पर ‘नीड हेल्प’ सिस्टम तैयार किया है। कम्यूनिटी पुलिसिंग से जुड़े सीएलजी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को डाउनलोड करवाने के लिए जागरूक करेंगीं। इससे हर पीड़ित महिला के पास तुरंत पुलिस मदद पहुंचेगी।

Read More चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस

बीएल मीणा, एडीजी कम्यूनिटी पुलिसिंग

Read More फार्मा और हैल्थ सर्विसेज में अपार संभावनाएं, निवेश से फायदा : गजेन्द्र सिंह खींवसर

पुलिस मुख्यालय ने पीड़ित महिलाओं के लिए नीड हेल्प ऑप्शन शुरू किया है। इसके जरिए पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत तुरंत पुलिस को बता सकेंगी और उनके पास पुलिस टीम तुरंत पहुंचेगी। करीब एक हजार गाड़ियां फील्ड में तैनात रहेंगी। इसके लिए राज कॉप सिटीजन ऐप डाउनलोड करना होगा। 
शरत कविराज, आईजी एससीआरबी

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं