भाजपा ने जिन 11 सीटों पर परिवार में टिकट दिया, उनमें 6 सीटों पर ही बढ़ा मतदान

भाजपा ने जिन 11 सीटों पर परिवार में टिकट दिया, उनमें 6 सीटों पर ही बढ़ा मतदान

राजस्थान में भाजपा ने कुल 11 सीटों पर भाजपा के पूर्व नेता, सांसद, पूर्व विधायक के बेटे, पोते, बहू, भतीजे और बेटियों को टिकट दिया।

जयपुर। राजस्थान में भाजपा ने कुल 11 सीटों पर भाजपा के पूर्व नेता, सांसद, पूर्व विधायक के बेटे, पोते, बहू, भतीजे और बेटियों को टिकट दिया। इन सीटों में से 6 सीटों पर मतदान पिछली बार के मुकाबले बढ़ा, लेकिन 5 सीटों पर कम हो गया। सादुलशहर में पूर्व विधायक गुरजंट सिंह के पोते गुरवरी सिंह को टिकट दिया, यहां 4.62 फीसदी वोटिंग कम हुई। जबकि धरियावद विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक गौतमलाल मीणा के बेटे कन्हैया लाल मीणा को टिकट दिया, जहां सर्वाधिक 11.47 फीसदी मतदान में बढ़ोतरी हुई है। 

1. कोलायत : 0.56 फीसदी कम मतदान
अंशुमान सिंह भाटी को टिकट दिया, जो पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के पोते हैं। इस बार यहां 78.24 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 78.8 फीसदी मतदान था। 

2. महुआ : 2.3 फीसदी मतदान कम 
राजेन्द्र मीणा को टिकट दिया। वे सांसद व सवाई माधोपुर के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे हैं। इस बार 71.60 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 73.9 फीसदी मतदान था। 

3.सादुलशहर : 4.62 फीसदी मतदान ज्यादा 
गुरवीर सिंह बराड़ को प्रत्याशी बनाया। वे पूर्व विधायक गुरजंट सिंह के पोते हैं। इस बार 81.72 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिदली बार 77.1 मतदान था। 

Read More थाईलैंड में नया शराब नियंत्रण कानून लागू, निर्धारित समय के बाद शराब पीने पर जुर्माना

4. बहरोड़ : 0.25 फीसदी मतदान कम 
 जसंवत यादव को प्रत्याशी बनाया। वे पूर्व में मंत्री रहे। पिछली बार उनके बेटे मोहित यादव को टिकट दिया था। वे हार गए। इस बार फिर से जसवंत पर दांव खेला। इस बार 74.25 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 74.5 फीसदी मतदान था। 

Read More स्वायत्त शासन विभाग में वन्देमातरम 150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन, देशभक्ति और उत्साह के वातावरण से गूंज उठा निदेशालय परिसर

5. गुढ़ामलानी : 2.57 फीसदी मतदान कम 
केके विश्नोई को चेहरा बनाया। वे पूर्व नेता लादूराम विश्नोई के बेटे हैं। इस बार 80.83 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 83.4 फीसदी मतदान था। 

Read More हाड़ौती के 19 कॉलेजों में 316 शिक्षकों के पद खाली, बारां गवर्नमेंट कॉलेज की अजीब स्थिति, 60% से ज्यादा पद रिक्त

6. रामगढ़ : 1.47 फीसदी मतदान कम 
 पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा को टिकट दिया। इस बार 77.43 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 78.9 फीसदी मतदान था। 

7. मकराना : 2.2 फीसदी मतदान कम 
सुमिता भींचर को टिकट दिया। वे पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पुत्र वधू हैं। इस बार 75.50 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 77.7 फीसदी मतदान था। 

8. धरियावद : 11.47 फीसदी मतदान ज्यादा 
कन्हैया लाल मीणा को प्रत्याशी बनाया। वे पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के बेटे हैं। इस बार 80.47 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 69 फीसदी मतदान हुआ था। 

9. राजसमंद : 7.82 फीसदी मतदान ज्यादा 
दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया। वे पूर्व दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी हैं। उपचुनाव में भी उन्हें ही चेहरा बनाया था। इस बार 75.02 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 67.2 फीसदी मतदान हुआ था। 

10. देवली-उनियारा : 2.47 फीसदी मतदान ज्यादा 
विजय बैंसला को टिकट दिया। वे टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे हैं। इस बार 73.57 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 71.1 फीसदी मतदान हुआ था। 

11. पचपदरा : 1.02 फीसदी मतदान ज्यादा 
अरुण चौधरी को टिकट दिया। यह भाजपा के पूर्व मंत्री अमराराम के बेटे हैं। इस बार 73.22 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 72.2 फीसदी मतदान हुआ था।

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकारी अध्यापक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी सरकारी अध्यापक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार जांगिड़ (36) धर्मपुरा कालवाड़ का रहने वाला था और वह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल...
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का संगठन सृजन अभियान : सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए इंटरव्यू, भगासरा ने कहा- 2 चरणों में पूरा हुआ अभियान
मणिपुर में सुरक्षाबलों ने नष्ट किए अफीम के खेत : झोपड़ियों को भी किया ध्वस्त, जबरन वसूली करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार 
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 : राजस्थान और वैश्विक प्रवासी समुदाय के रिश्तों को देगा नया आयाम, प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका महत्त्वपूर्ण
प्रवासी राजस्थानी दिवस : भजनलाल शर्मा 27 नवम्बर को पर्यटन विभाग की प्री-समिट में करेंगे शिरकत
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया बने वी. श्रीनिवास, आज शाम संभाल सकते हैं कार्यभार
सरकार को एसआईआर पर घेरने की तैयारी : कांग्रेस ने 12 राज्यों के नेताओं को बुलाया दिल्ली, जनता के बीच नई रणनीति के तहत जाएगी पार्टी