चुनावी आचार संहिता की भेंट चढ़ी 78 स्थानीय निकायों में राजनीतिक नियुक्ति, झाबर खर्रा ने किया था फेरबदल नहीं होने का दावा
जल्दी ही नए सिरे से आदेश जारी कर देंगे
मंत्री के दावों के तीन दिन बाद भी नए सिरे से आदेश जारी अभी नहीं हुए हैं। आदेश में जिन सदस्यों का मनोनीत किया गया है, वे अब मंत्रियों और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।
जयपुर। प्रदेश की 78 स्थानीय निकायों में राजनीतिक नियुक्ति का मामला सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की आचार संहिता की भेंट चढ़ गया है। हालांकि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दावा किया था कि सूची में जिन सदस्यों को निकाय में मनोनीत किया गया है, उनमें कोई फेरबदल नहीं होगा। तकनीकी त्रुटि के कारण आदेश वापस लिए गए थे, जल्दी ही नए सिरे से आदेश जारी कर देंगे।
मंत्री के दावों के तीन दिन बाद भी नए सिरे से आदेश जारी अभी नहीं हुए हैं। आदेश में जिन सदस्यों का मनोनीत किया गया है, वे अब मंत्रियों और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। स्वायत शासन विभाग के अधिकारियों की माने तो यह मामला सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की आचार संहिता से प्रभावित होने के चलते फिलहाल इसे रोक दिया गया है। ऐसे में अब चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही नए सिरे से आदेश जारी हो सकेंगे।
Comment List