रीट पेपर लीक मामला : मनी लॉन्ड्रिंग साबित होने पर ईडी ने शुरू की जांच
ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रीट परीक्षा में मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा खेल हुआ है।
प्रकरण की एसओजी अलग से जांच कर रही है
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई गई रीट परीक्षा में रुपयों का बड़ा लेनदेन के पुख्ता सबूत होने पर जांच शुरू कर दी है। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रीट परीक्षा में मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा खेल हुआ है। प्रकरण की एसओजी अलग से जांच कर रही है, लेकिन ईडी ने परीक्षा में उच्च स्तर पर लेनदेन साबित होने पर इस पार्ट को अपने हाथ में लिया है। बताया जा रहा है कि प्रकरण में प्रदेश के असरदार लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आने वाले समय में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
गौरतलब है कि भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी के दफ्तर में एक पेन ड्राइव और दस्तावेज दिए थे, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रीट परीक्षा की नकल में राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा राज्य के बड़े नौकरशाह भी शामिल हैं।

Comment List